सिंघम स्टार अजय देवगन मल्टीप्लेक्स खोलने के लिए, कितने करोड़ रुपये…

बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) देशभर में मल्टीप्लेक्स खोलने जा रहे हैं। वार्ता के मुताबिक अजय ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ और गाजीपुर में दो सिंगल स्क्रीन थिएटर्स को पहले से ही खरीदा हुआ है। अब वह देश के दूरगामी इलाकों में नए मल्टीप्लेक्स खोलने के लिए 600 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहे हैं।

अजय अपने मल्टीप्लेक्स वेंचर में आने वाले पांच साल में 600 करोड़ का निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं। अजय ने कहा कि मेरा मकसद है कि मैं देश के उत्तरी और दक्षिणी इलाकों में 250 स्क्रीन्स ओपन करूं। अजय देवगन के मल्टीप्लेक्स वेंचर का पहला लॉन्च जून में मध्य प्रदेश के रतलाम में होगा।

अजय देवगन की हाल ही में कॉमेडी फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ रिलीज हुयी है। इस साल अजय देवगन की ‘टोटल धमाल’ भी रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*