यूनिक समय, मथुरा। ठाकुर मंदिर द्वारकाधीश में प्रतिदिन 10 से 11 बजे तक बृज फाग द्वारकेश रसिया मंडल द्वारा रसिया गायन प्रारंभ हो गया। आज पड़वा के दिन से ढप का पूजन मंदिर के अधिकारी वैध अशोक कुमार शर्मा व मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने संयुक्त रूप से करके ब्रज फाग द्वारकेश रसिया मंडल के श्री छोटू पंडा, चुन्नीलाल व प्रमोद चतुर्वेदी का दुपट्टा पहनाकर पूजन कर प्रारंभ कराया। अब यह क्रम प्रतिदिन चलेगा। प्रारंभ हुआ रसिया का गायन ढप बाजो रे छैल मतवारे को ढप बाजो रे और रसिया ठाठो तेरे द्वार, होरी खेल ले गुजरिया इस प्रकार के रसिया के साथ प्रारंभ हुआ। यह क्रम पूरे फागुन मास चलेगा। इस क्रम के तहत द्वारकाधीश मंदिर में विभिन्न कार्यक्रम होंगे जिनमें प्रमुख कार्यक्रम तीन मार्च को रंगभरी एकादशी, 5 मार्च को भव्य बगीचा और 8 मार्च को डोल महोत्सव होगा।
Leave a Reply