नई दिल्ली। भारत ने 2 अक्टूबर से देशभर में प्लास्टिक से बने बैग कप और स्ट्रॉ पर पाबंदी लगाने की तैयारी की है. शहरों और गांवों में सिंगल यूज प्लास्टिक की वजह से भारत दुनिया के सबसे प्रदूषित देशों में शुमार है. 2022 तक देश में ऐसे प्लास्टिक को पूरी तरह से खत्म करने का लक्ष्य लेकर चलने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधी जयंती पर प्लास्टिक से बने 5 आइटम्स पर बैन के लिए कैंपेन लॉन्च कर सकते हैं.
इन आइटम्स पर लग सकता है बैन
मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, नाम न बताने के शर्त पर दो अधिकारियों ने बताया कि सरकार प्लास्टिक बैग, कप, प्लेट, छोटी बोतलें, स्ट्रॉ और कुछ चुनिंदा प्रकार के सैशे बंद किया जा सकता है. एक अधिकार ने कहा कि बैन सिर्फ इस्तेमाल में होने वाली चीजें ही नहीं बल्कि ऐसी चीजों की मन्युफैक्चरिंग और इंपोर्ट भी बंद किया जाएगा.
अधिकारियों के मुताबिक, इन छह आइटम पर प्रतिबंध लगाने के बाद भारत के सालाना प्लास्टिक खपत में 5-10 फीसदी की कमी आएगा. यानी लगभग 14 मिलियन टन प्लास्टिक की खपत कम होगी. अधिकारियों ने कहा कि प्रतिबंध के उल्लंघन के लिए जुर्माना संभवत: छह महीने की शुरुआती अवधि के बाद प्रभावी होगा. देश कुछ राज्यों ने पहले से ही पॉलिथीन बैग पर पाबंदी लगा रखी है.
स्वतंत्रता दिवस पर की थी घोषणा
बता दें कि 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्त करने की बड़ी घोषणा की थी. उन्होंने देश की जनता और खासतौर पर दुकानदारों-व्यापारियों से इस दिशा में योगदान देने की अपील की थी. प्रधानमंत्री ने कहा था कि देश को प्लास्टिक कचरे से मुक्त करने के अभियान की शुरूआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती (02 अक्टूबर) से एक साथ पूरे देश में शुरू किया जाएगा. पीएम मोदी ने इस बार अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में भी लोगों और सरकारी एजेंसियों से 2 अक्टूबर को सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन के लिए पहला बड़ा कदम उठाने को कहा था.
एयर इंडिया में यूज नहीं होगी प्लास्टिक
देश को प्लास्टिक मुक्त बनाने के मकसद से एयर इंडिया ने प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने का ऐलान किया है. एयर इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अश्विनी लोहानी ने गुरुवार को कहा कि हम 2 अक्टूबर से एयरलाइन में प्लास्टिक के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने जा रहे हैं. उन्होंने बताया पहले चरण में प्लास्टिक पर प्रतिबंध एयर एक्सप्रेस की सभी फ्लाइट और सहयोगी फ्लाइट में लगाया जाएगा. दूसरे चरण में एयर इंडिया की सभी फ्लाइट में प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लागू किया जाएगा.
रेलवे में 2 अक्टूबर तक लगे प्लास्टिक से बने सामानों पर रोक
रेल मंत्रालय (Railway Ministry) ने रेलवे में प्लास्टिक (Plastic) और पॉलिथिन बैग (Polythene Bag) के इस्तेमाल पर फौरन हर संभव रोक लगाने के निर्देश दिए हैं.रेलवे बोर्ड के आदेश के मुताबिक रेलवे में सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर तुरंत प्रभाव से पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है. इसमें रेलवे के सभी वेंडर्स को प्लास्टिक के कैरी बैग का इस्तेमाल बंद करने लिए जागरुक करने को कहा गया है. रेलवे के सभी स्टाफ को प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने के लिए जागरुक करने के कहा गया है. इसके लिए दोबारा इस्तेमाल में आने वाला पर्यावरण के अनुकूल बैग (Eco-friendly Bag) का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.
क्या है सिंगल यूज प्लास्टिक
सिंगल यूज प्लास्टिक वह है, जिसका प्रयोग केवल एक ही बार किया जाए। इसमें प्लास्टिक की थैलियां, प्लेट, ग्लास, चम्मच, बोतलें, स्ट्रॉ और थर्माकोल शामिल हैं। इनका एक बार इस्तेमाल के बाद फेंक दिया जाता है। इस प्लास्टिक में पाए जाने वाले केमिकल पर्यावरण के साथ ही लोगों के लिए काफी घातक हैं।
कल से नहीं चलेगा पांच तरह का यह प्लास्टिक
– पॉलिथीन और प्लास्टिक के कैरी बैग
– प्लास्टिक के डिस्पोजेबल प्लेट, ग्लास
– मिनरल वाटर की बोतलें
– थर्मोकोल के प्लेट, ग्लास व अन्य बर्तन
– कोल्ड ड्रिंक पीने में इस्तेमाल होने वाली स्ट्रॉ
गोवंश की हो रही मौत
सड़कों पर पड़ी प्लास्टिक खाकर गोवंश की मौत हो रही है। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि कुछ दिनों पहले दो गोवंश की मौत के बाद उनका पोस्टमार्टम कराया गया था। उनके पेट की स्थिति देखकर सब आश्चर्यचकित रह गए। एक गोवंश के पेट से 35 से 40 और दूसरे गोवंश के पेट से 25 से 30 किलो प्लास्टिक निकली थी।
इन विकल्पों का करें इस्तेमाल
– प्लास्टिक की जगह पेपर के बने स्ट्रॉ का प्रयोग कर सकते हैं।
– प्लास्टिक की पानी के बोतलों के स्थान पर कॉपर, शीशा या धातु की बोतलों का प्रयोग करें।
– प्लास्टिक के कप की जगह पेपर से बनी प्याली का इस्तेमाल कर सकते हैं।
– प्लास्टिक के स्थान पर जूट या कागज से बनी थैली का प्रयोग कर सकते हैं।
– प्लास्टिक के स्थान पर स्टील के चाकू, चम्मच का इस्तेमाल कर सकते हैं। लकड़ी के चम्मच भी मार्केट में उपलब्ध है।
Leave a Reply