
यूनिक समय, मथुरा। श्रावण मास के पावन अवसर पर पुष्टिमार्गीय परंपरा के अनुसार ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में प्रतिदिन घटाओं और हिंडोलों के विशेष आयोजन हो रहे हैं। मंदिर के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि इन धार्मिक आयोजनों का निर्धारण मंदिर के तृतीय पीठाधीश्वर श्री श्री 108 डॉ. वागीश कुमार जी महाराज कांकरोली नरेश द्वारा किया जाता है। उनके निर्देशन में युवराज श्री वेदांत कुमार जी महाराज एवं श्री सिद्धांत कुमार जी महाराज आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न करवा रहे हैं।
सावन शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को ठाकुर द्वारकाधीश जी आसमानी घटा में विराजमान हुए। यह श्रृंखला पूरे सावन मास तक चलेगी। कल ठाकुर जी मोतियों के हिंडोले में दर्शन देंगे। घटा वाले दिनों में दर्शन की व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। अब पहली झांकी 4:50 से 5:05 बजे तक, दूसरी झांकी 5:45 से 6:00 बजे तक और तीसरी झांकी 7:00 से 8:00 बजे तक होगी। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे ठाकुर जी के मनोरथों के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करें और इस दिव्य सांस्कृतिक परंपरा में सहभागी बनें।
Leave a Reply