सोशल मीडिया: नेता के बेटे को चलती कार पर चढ़कर Push Ups लगाना महंगा पड़ा!

लोग मशहूर होने के लिए क्या नहीं करते हैं। कई बार तो बिना कुछ किये ही लोग मशहूर हो जाते हैं। जब से सोशल मीडिया का चलन बढ़ा है, लोग छोटी सी चीज नोटिस कर उसे भी मशहूर कर देते हैं। फेमस होने के लिए लोग कुछ भी करते हैं।

<p>उज्जवल ने अपने मोबाइल से इस वीडियो को शूट किया था। इसमें उज्जवल चलती कार में ऊपर चढ़ते नजर आए। इसके बाद कार की छत पर चढ़कर पुशअप्स लगाते हुए वीडियो बनाया।&nbsp;</p>

लेकिन इसके बदले में कई बार उन्हें मुसीबत भी उठानी पड़ती है। हाल ही में यूपी से आए एक मामले को ही देख लीजिये। यूपी पुलिस ने खुद इस लड़के का वीडियो ट्वीट करते हुए दिखाया कि कैसे उसने चलती कार पर चढ़कर पुशअप्स किये थे। लेकिन वायरल होने के साथ ही कट गया युवक का चालान। जी हां, वीडियो देखने के बाद यूपी पुलिस ने शख्स का चालान काट दिया। सोचा भी नहीं था ऐसा…”

<p>इस वीडियो में यूपी पुलिस ने उज्जवल के पि ता से माफ़ी मंगवाई। इसे रिकॉर्ड कर पुलिस ने वीडियो ट्विटर पर शेयर किया। इसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। &nbsp;</p>

इस वीडियो को यूपी के फिरोजाबाद में शूट किया गया था। वीडियो में दिख रहे शख्स की पहचान जिले के समाजवादी पार्टी के नेता कृष्ण मूर्ति यादव के बेटे उज्जवल यादव के रूप में हुई।

<p>वीडियो देखने के बाद पुलिस ने उज्जवल के नाम से 2500 रूपये का चालान काट दिया। इसके बाद पुलिस ने चालान उज्जवल को भेज कर एक वीडियो भी पोस्ट किया।&nbsp;</p>

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*