सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का किया निरीक्षण

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। उप्र ब्रजतीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकान्त मिश्र ने नगर आयुक्त रविंद्र कुमार मांदड के साथ मथुरा-वृंदावन नगर निगम के ग्राम नगला कोल्हू स्थित सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट निरीक्षण किया।

सैनिटेशन एक्सपर्ट अमितेश भारद्वाज ने अवगत कराया गया कि प्लांट की क्षमता 180 टन प्रतिदिन है। प्लांट पर 120 से 140 टन प्रतिदिन कचरा पहुंच रहा है। प्लांट पर ही कचरे का सैग्रिगेशन कराया जा रहा है, जिसमें कि गीले कचरे की खाद बनायी जा रही है। सूखे कचरे के निस्तारण के लिए पीपीपी मोड पर रिसाइक्लिंग यूनिट की स्थापना करायी गयी है।

रैग पिकर्स के माध्यम से सूखे कचरे का विभिन्न श्रेणियो में सैग्रिगेशन कराया जाता है। इस प्रकार से नगर निगम क्षेत्र जनित कचरे का प्रतिदिन निस्तारण कराया जा रहा है।

नगर आयुक्त ने बताया कि प्लांट पर एकत्रित लीगेसी वेस्ट के निस्तारण के लिए शासन द्वारा निविदा के माध्यम से एजेन्सी का चयन कर लिया गया है, वर्तमान में एस्टीमेशन का कार्य प्रगति पर है। शीघ्र ही लीगेसी वेस्ट की प्रोसेसिंग का कार्य भी चयनित एजेन्सी द्वारा प्रारम्भ करा दिया जायेगा।उपाध्यक्ष ने निर्देश दिया कि भविष्य मे इस प्रकार निरीक्षण किये जाते रहेंगे। यदि ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो वे स्वयं उप्र ब्रजतीर्थ विकास परिषद के माध्यम से सहायता हेतु हमेशा उपलब्ध रहेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*