सोशल मीडिया पर जाह्नवी को लोग गंवार कह रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है, कि अभी जाह्नवी में मैनर्स की कमी है. इस तरह के व्यव्हार की किसी सेलिब्रिटी से उम्मीद नहीं किया जा सकता है. एक यूजर ने लिखा- जिस तरह से जाह्नवी गाड़ी में बैठी हैं. उसमे साफ़ दिखाता है कि उनमें एजुकेशन और मेनर्स की अभी कमी है. जब इन किड्स को फिल्मों में अवसर मिलता है, तो वे पढ़ाई छोड़ कर सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स जोड़ने में लग जाते हैं और वो जानती है कि मीडिया के लोग उनके आस-पास रहते हैं, फिर भी इस तरह का व्यवहार।
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपने जिम लुक को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उन्हें जिम के बाहर देखा गया. इस दौरान वो पीले रंग के सूट में बहुत सुन्दर नजर आ रही थी. लेकिन जाह्नवी को ट्रोल्स का सामना करना पड़ा।
दरअसल बात यह है कि, जाह्नवी ने जो सूट पहना हुआ था उसके दुप्ट्टे में प्राइज टैग लगा हुआ था, जो कि कैमरे में कैद हो गया. सोशल मीडिया पर इसका बहुत मजाक बनाया जा रहा है. वहीं जाह्नवी जब गाड़ी में बैठी तो वो गाड़ी के डैशबोर्ड पर पैर रखकर बैठती नजर आईं. जो लोगों को जाह्नवी का बैठने का यह अंदाज़ रास नहीं आया।
Leave a Reply