दामाद की सास की संपत्ति पर बुरी नजर,भाई और दो दोस्तों के साथ मिलकर साले की कराई हत्या

कार्यालय संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। महावन थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णा इंटर कालेज के पीछे 27 दिसंबर को मिली लाश की शिनाख्त करने के बाद पुलिस ने चार हत्यारोपियों को पकड़कर खुलासा कर दिया है। हत्या के पीछे सास की संपत्ति बताई जा रही है। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने पत्रकारों को बताया कि थाना महावन क्षेत्र में रविवार के दिन एक युवक की लाश मिली थी। युवक की रक्तरंंिजश लाश को देखकर यह प्रतीत हो रहा था कि हत्या करके लाश को फें का गया है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने पुलिस टीम गठित की। इसमेंं सर्विलांस, एसओजी एवं महावन थानाध्यक्ष की अगुवाई में टीम ने जांच के दौरान युवक की शिनाख्त डिजिटल वालिन्यिटर ग्रुप के माध्यम से कर ली। पता चला कि मृतक का नाम उदित नारायण शर्मा पुत्र स्व. महेश चंद शर्मा निवासी 14 ए टीचर्स कालोनी गली नंबर एक कुमकुम वाटिका महोली रोड कोतवाली मथुरा है। एसएसपी ने बताया कि जांच के दौरान उसके जीजा शिव शंकर गौतम निवासी कसबा बबराला थाना गन्नौर जिला संभल का नाम सामने आया। पुुलिस ने सभी तथ्यों को जोड़ते हुए कामयाबी की ओर कदम बढ़ाए तो इस हत्याकांड में उसने भाई समेत साथियों के नामों का खुलासा किया । पुलिस ने शिवशंकर गौतम, भाई शिवम शर्मा, समीर अल्वी और शाहिल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना के खुलासे में साथ देने वाले दोनों लोगों को एक लाख रुपये देने की लालच की बात बताई।

एसएसपी ने बताया कि शिवशंकर गौतम ने अपनी सास का मकान हड़पने के लालच में अपने साले उदित नारायण की हत्या करा दी। एसएसपी के मुताबिक हत्यारोपी शिवशंकर गौतम ने अपने भाई समेत अन्य दो युवकों को एक-एक लाख रुपये देने का लालच दिया था। पुलिस टीम में महावन थाना प्रभारी प्रवीन कुमार, सर्विलांस प्रभारी जसवीर सिंह एवं एसओजी प्रभारी धीरज कुमार गौतम समेत आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*