
यूनिक समय, नई दिल्ली। Ajay Devgn की अपकमिंग कॉमेडी एक्शन फिल्म ‘Son of Sardaar 2’ की रिलीज डेट को मेकर्स ने आगे बढ़ा दिया है। पहले यह फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे एक हफ्ता आगे खिसकाकर 1 अगस्त 2025 को रिलीज किया जाएगा। फिल्म की नई रिलीज डेट की जानकारी प्रोडक्शन टीम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी।
सोशल मीडिया पर फिल्म के पोस्टपोन किए जाने के पीछे की वजह के तौर पर यह माना जा रहा है कि मेकर्स Mohit Suri के निर्देशन में बनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘Saiyaara’ से टकराव से बचना चाहते हैं। ‘Saiyaara’ ने शुरुआती दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है और फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है। इस फिल्म में Ahaan Panday लीड रोल में हैं।
‘Son of Sardaar 2’ की रिलीज डेट बढ़ने पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मिलाजुला रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने लिखा, “एक न्यूकमर के लिए अजय देवगन ने अपनी फिल्म की डेट आगे कर दी?” वहीं एक और यूजर ने कहा, “Saiyaara की हाइप असली है, अच्छा किया जो डेट आगे कर दी, नहीं तो मुश्किल हो सकती थी।”
कुछ यूजर्स का यह भी कहना है कि Ajay Devgn की फिल्म को लेकर पहले से ही ज्यादा चर्चा नहीं हो रही थी, ऐसे में ‘Saiyaara’ जैसी फिल्म से टकराना रिस्की हो सकता था।
Ajay Devgn की फिल्म ‘Son of Sardaar 2’ अब 1 अगस्त 2025 को रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हैं, जहां कुछ लोग इसे सही फैसला मान रहे हैं तो कुछ इसे अजय देवगन की फिल्म की कमजोर मार्केटिंग से जोड़ रहे हैं। अब देखना यह होगा कि क्या यह नई तारीख फिल्म के लिए फायदेमंद साबित होती है या नहीं।
ये भी पढ़ें:- Saiyaara Movie Review: Ahaan और Aneet की लव स्टोरी ने जीता लाखों दर्शकों का दिल
Leave a Reply