ट्रैफिक नियम के बाद सरकार ने दिया एक और झटका, 2 अक्टूबर से इन चीजों पर लगेगा प्रतिबंध !

नई दिल्ली। देश में बहुत जल्द सिंगल यूज प्लास्टिक की चीजें जैसे कैरी बैग्स, कप, स्ट्रॉ, प्लेट्स, छोटी बोतलें और छोटे प्लास्टिक सैशे पर मोदी सरकार रोक लगा सकती है. कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में बनी हाई लेवल कमेटी इस पर अपनी रिपोर्ट तैयार कर चुकी है. मुमकिन है कि यह कमेटी इसी सप्ताह ऐसे कई तरह के प्रोडक्ट्स पर पूरी तरह से रोक लगाने की सिफारिश कर सकती है. आपको बता दें कि प्रदूषण से निपटने और प्लास्टिक के बढ़ते इस्तेमाल को कम करने के लिए केंद्र सरकार सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम चला रही है. कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सरकार सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से बैन लगाने का फैसला ले सकती है.

Related image

2 अक्टूबर से बैन संभव– कैबिनेट स​चिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में बनी कमेटी में पर्यावरण, कंज्यूमर अफेयर, जल संशाधन और रेलवे मंत्रालय के सचिव भी सदस्य है.

Image result for कौन—कौन सी प्लास्टिक बैन

इस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही सरकार सिंगल यूज प्लास्टिक से बने उत्पादों की लिस्ट जारी करेगी. संभव है कि 2 अक्टूबर से इन उत्पादों पर पूरी तरह से बैन लगा दिया जाये.

जुर्माने का होगा प्रावधान-प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की भी सिफारिश की है कि बैन लगने के बाद भी यदि कोई इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करता है तो उनपर जुर्माना लगाने का प्रावधान होगा.

Image result for कौन—कौन सी प्लास्टिक बैन

कैंपेन चलायेगी सरकार: सरकार मिशन मोड में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को बैन करने के लिए कैंपेन चलायेगी. इसके लिए केंद्र सरकार सभी राज्यों के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक उत्पादों को बाहर करने पर स​हमति जुटायेगी.

Related image

बुधवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि पर्यावरण को बचाने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें. उन्होंने लोगों से प्लास्टिक इस्तेमाल करने की आदत को बदलने की सलाह दी है.

हमारे आजादी की लड़ाई में मोर्चा संभालने वाली 6 महत्वपूर्ण महिलाएं
पीएम मोदी ने कहा, ‘हमें प्रयास करना होगा कि 2 अक्टूबर 2019 तक हम अपने घर से लेकर ऑफिस तक में प्लास्टिक के इस्तेमाल को पूरी तरह से बंद कर दें.’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*