
यूनिक समय, नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी ने तीन विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है, जिन्होंने 2024 के राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग की थी। पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस फैसले की जानकारी साझा करते हुए बताया कि इन विधायकों की गतिविधियां पार्टी की मूल विचारधारा के खिलाफ थी।
निष्कासित किया गए विधायकों के नाम
- अभय सिंह (विधायक, गोसाईगंज)
- राकेश प्रताप सिंह (विधायक, गौरीगंज)
- मनोज कुमार पाण्डेय (विधायक, ऊंचाहार)
सपा ने बताया कि इन जनप्रतिनिधियों को आत्ममंथन और बदलाव के लिए पर्याप्त समय दिया गया था, लेकिन निर्धारित अवधि में कोई सकारात्मक पहल न होने के कारण पार्टी की सदस्यता अब समाप्त कर दी गई है। पार्टी ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में भी जनविरोधी और विचारधारा विरोधी गतिविधियों के लिए समाजवादी पार्टी में कोई स्थान नहीं होगा।
उल्लेखनीय है कि 2024 में उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव हुआ था, जिसमें समाजवादी पार्टी ने तीन उम्मीदवार मैदान में उतारे थे, जबकि भाजपा ने आठ। सपा को विश्वास था कि उसके उम्मीदवारों की जीत तय है, लेकिन पार्टी के सात विधायकों ने भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया, जिससे भाजपा को अप्रत्याशित जीत मिली और सपा को बड़ा झटका लगा।
क्रॉस वोटिंग के बाद निष्कासित तीनों विधायक पार्टी से दूरी बनाए हुए थे। वे न तो सपा की बैठकों में शामिल हो रहे थे और न ही किसी संगठनात्मक गतिविधि में सक्रिय थे।
सपा ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा, “जहां रहें, विश्वसनीय रहें”, जो इस निर्णय के पीछे पार्टी की सख्त नीति और विचारधारा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
Leave a Reply