
यूनिक समय, नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन और उनके बेटे रंजीत सुमन ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुरक्षा को लेकर याचिका दायर की है। याचिका में सांसद ने आगरा स्थित अपने घर पर हुए हमले और प्राप्त धमकियों के बाद केंद्रीय सुरक्षा की मांग की है। साथ ही, उन्होंने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है ताकि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।
सपा सांसद ने आरोप लगाया कि पिछले सप्ताह उनके आगरा स्थित आवास पर हमला किया गया था और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था। इसके बाद उन्होंने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है। याचिका में यह भी कहा गया है कि आगरा पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए जाएं ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
सांसद और उनके बेटे ने कोर्ट से 12 अप्रैल को आगरा में प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन पर भी रोक लगाने की अपील की है। यह याचिका जस्टिस राजीव गुप्ता की अध्यक्षता वाली डिवीजन बेंच में सुनी जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रामजीलाल सुमन का विवादित बयान राणा सांगा पर देने के बाद उन्हें धमकियों का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद सांसद ने अपने बयान पर कायम रहते हुए सुरक्षा की मांग की है।
Leave a Reply