एजेंसी, मैड्रिड। 50 साल बाद स्पेन के ला पाल्माद्वीप का सबसे खतरनाक ज्वालामुखी आखिरकार रविवार को फूट पड़ा। इससे पहले यह 1971 में फटा था। ज्वालामुखी का सुर्ख लाल गर्म लावा तेजी से आसपास के क्षेत्रों की ओर बह रहा है। वहीं, मीलों दूर से आसमान में आग की चिंगारियां दिखाई दे रही हैं। कैनरी द्वीपसमूह पर स्थित यह ज्वालामुखी के फटने से रु-रुककर भूकंप के झटके आ रहे हैं। अमेरिका से लेकर कनाडा पर सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है। यह अच्छी बात है कि इस आपदा के बीच स्पेन में का असर कम है। यहां अब तक 4,929,546 केस आ चुके हैं। यहां कोरोना से 85,783 की मौत हो चुकी है। वहीं यहां की 75 प्रतिशत आबाद की वैक्सीनेशन हो चुका है।
ज्वालामुखी से निकलने वाला लावा 1075 डिग्री सेल्सियस के तापमान तक पहुंच गया है। स्पेनिश अधिकारियों ने आसपास के क्षेत्र में 1,000 लोगों के लिए निकासी तेज कर दी है, क्योंकि लावा का प्रवाह पहाड़ी से बस्तियों की ओर बढ़ रहा है।
ज्वालामुखी(Volcano) फूटने के बाद स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। लोगों से अपील की गई है कि वो किसी भी तरह से लावे से दूर रहें। ज्वालामुखी फटने के दौरान आसमान में धुंए का गुबार छा गया और भूकंप के तेज झटके भी महसूस किए गए।
ज्वालामुखी विस्फोट के बाद शनिवार को सतह से महज 100 मीटर नीचे 3.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जबकि रविवार की सुबह कई और झटके महसूस किए गए, जो 3.8 की तीव्रता के साथ सबसे बड़ा था। ऐसे झटके लगातार आने की चेतावनी जारी की गई है।
मेयर सर्जियो रोड्रिग्ज ने बताया कि लावे की चिंगारियां एल पासो गांव की ओर बढ़ रही हैं। खतरा देखते हुए यहां से 300 लोगों की शिफ्टिंग कर दी गई है। उन्हें गांव के फुटबॉल मैदान में ठहराया गया है। ज्वालमुखी फटने के बाद सड़कें बंद कर दी गई हैं।
बता दें कि ला पाल्मा की आबादी करीब 85,000 है। इससे पहले कैनरी द्वीप में एल हिएरो द्वीप के तट पर पानी के नीचे पांच महीने पहले विस्फोट हुआ था।
ला पाल्मा ज्वालामुखी के फूटने से आसमान आग की चिंगारियों से ऐसा दिखाई दे रहा है। चिंगारियां कई फुट ऊपर तक उठ रही हैं।
ला पाल्मा ज्वालामुखी के फूटने से से पहाड़ियां दरक गई हैं। कई जगह भूकंप के झटके आ रहे हैं। इमारतों को नुकसान पहुंचने की चेतावनी दी गई है।
Leave a Reply