
प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति से मिलने के बाद योगी लखनऊ लौटे
संवाददाता
यूनिक समय, लखनऊ/नई दिल्ली। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दिल्ली दौरा पूरा होने के राजनीतिक गलियारों में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज हो गई। मुख्यमंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविद से मुलाकात के बाद लखनऊ पहुंच गए। विधानसभा चुनाव 2022 से पहले भाजपा हाईकमान से मंत्रणा के बाद योगी मंत्रिमंडल के विस्तार होने की अटकलें फिर शुरु हो गई।
नए चेहरों को लेकर कयास लगने लगे हैं। सूत्रों के अनुसार यह माना जा रहा है कि आईएएस अफसर रहे एके शर्मा और कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए जितिन प्रसाद को अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है। यह भी चर्चा सामने आ रही है कि केंद्र सरकार विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश को दो राज्यों में विभाजित करने की तैयारी कर रही है। मानसूत्र सत्र में इस मामले के लिए प्रस्ताव लाया जा सकता है। हालांकि यह भी बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसी माह अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करने जा रहे हैं। अब समय का इंतजार किया जा रहा है कि मोदी और योगी मंत्रिमंडल का विस्तार कब होता है और नए चेहरे कौन होते हैं।
Leave a Reply