राजस्व बकाये की वसूली में तेजी लाएं : डीएम

यूनिक समय,मथुरा। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व प्रशासन, राजस्व कार्यों, राजस्व वादों, आइ.जी.आर.एस, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने अधिकारियों को राजस्व वसूली एवं कर करेत्तर की वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जाति, निवास, आय, हैसियत आदि प्रमाण पत्रों को समय पर बनाने को कहा। जिससे आम जनमानस को समस्या न हो। उन्होंने सभी को अपनी अपनी कोर्ट में बैठने, समयांतर्गत वादों के निस्तारण तथा पुराने प्रकरण को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए।

अपनी अपनी तहसीलों में वकीलों से समन्वय स्थापित करते हुए अधिकाधिक वादों का निस्तारण कराए, लोगों को न्याय दिलाए तथा सरकारी कार्यों को ससमय पूर्ण करे। राजस्व वादों के अधिकाधिक निस्तारण तथा धारा 24, 34 , 80 तथा 116 के मामलों की समयबद्धता के साथ निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने निर्धारित लक्ष्य से कम वसूली करने वाले अधिकारियों को अपने कार्यों में तेजी लाने, भविष्य में लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत वसूली सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए, अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। तहसीलों से जारी आरसी का शत प्रतिशत वसूली कराना सभी उप जिलाधिकारी सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली के संबंध में सभी अधिकारियों से कहा कि

अपने अपने क्षेत्रों में जारी हुई आरसी का मिलान करें तथा कर्मचारी लगाकर उक्त कार्यों का तेजी से निस्तारण कराए। सभी उप जिलाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में व्यापारियों के साथ बैठक कर लक्ष्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। राजस्व प्राप्त करने वाले विभाग के अधिकारियों से कहा कि विगत वर्ष के लक्ष्य के सापेक्ष 10 प्रतिशत बढ़ाते हुए राजस्व वसूली की जाए। तहसील दिवसों में प्राप्त शिकायतों को प्रत्येक दशा में निर्धारित अवधि में गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी कार्यालय से भेजी गई तहसील दिवसों से प्राप्त एवं मंडलायुक्त महोदया के स्तर से प्राप्त होने वाली सभी शिकायतें का निस्तारण ससमय किए जाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त होने वाली शिकायतों की भी समीक्षा की। सभी आईजीआरएस शिकायतों का ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। आईजीआरएस पोर्टल पर फीडिंग करे। खाद्य सुरक्षा विभाग आगामी गंगा दशहरा, ईद उल जुहा, मुड़िया पूर्णिमा मेला आदि के दृष्टिगत निरंतर दुकानों की चेकिंग करे। तेल, मसालों, दूध पनीर, घी, मिठाई आदि के नमूने अभियान चलाकर ले। जांच में दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि स्थानीय निकायों के अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि उनके नगर क्षेत्र में मिलावटी खाद्य पदार्थ का उपयोग नहीं हो रहा हो।

उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान तथा गर्मी के दृष्टिगत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने खनन अधिकारी के सख्त निर्देश दिए कि खनन से संबंधित प्राप्त शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा समस्त उप जिलाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में खनन के विरुद्ध नियमनुसार आवश्यक कार्यवाही करें। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी मांट आदेश कुमार, महावन दीपिका महर, गोवर्धन नीलम श्रीवास्तव, छाता श्वेता, सदर वैभव गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर नरेंद्र यादव, अजीत कुमार, आबकारी अधिकारी कुमार प्रभात चंद्र, समस्त तहसीलदार व नायब तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*