प्रवक्ता मनोज राम की भूख हड़ताल हुई स्थगित, जिला विद्यालय निरीक्षक ने दिया आश्वासन

प्रवक्ता मनोज राम

यूनिक समय, मथुरा। गांधी स्मारक इंटर कॉलेज बेरा के प्रवक्ता मनोज राम की भूख हड़ताल जिला विद्यालय निरीक्षक के आश्वासन के बाद स्थगित कर दी गई है। मनोज राम वेतन और अवशेषों के भुगतान की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे थे।

माध्यमिक शिक्षक संघ और प्रधानाचार्य परिषद के पदाधिकारी भी उनके समर्थन में पहुंचे थे। जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह ने अनशन स्थल पर पहुंचकर उन्हें आश्वासन दिया कि एक सप्ताह में उनका वेतन और अवशेष जारी कर दिया जाएगा।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने लिखित आश्वासन भी दिया, जिसे सह जिला विद्यालय निरीक्षक यशपाल ने प्रवक्ता मनोज राम को सौंपा। आश्वासन के बाद प्रवक्ता मनोज ने अपनी भूख हड़ताल एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दी है।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य परिषद अध्यक्ष डॉ. मनवीर सिंह, जिलाध्यक्ष वीरेंद्र उपाध्याय, जिला मंत्री अनिल सिंह छौंकर, जिला मंत्री ठकुरई गुट प्रमोद गौतम, सुधाकर उपाध्याय, संजय पचौरी, बृजेश सिंह और राजकुमार आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*