नई दिल्ली। श्रीलंका में रविवार को सिलसिलेवार तरीके से हुए आठ बम धमाकों के तार अब आईएसआईएस से जुड़ चुके हैं। आईएसआईएस ने इन धमाकों की जिम्मेदारी ले ली है। इसी बीच कोलंबो के चर्च में धमाका करने वाले संदिग्ध का एक वीडियो जारी किया गया है।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जेहादी अपनी पीठ पर विस्फोटक से भरा एक बैग टांगकर घुसता है और हमले को अंजाम देता है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जेहादी पहले एक आदमी से चर्च के बारे में कुछ जानकारी लेता है और फिर बैग के साथ ही चर्च के आगे वाले गेट से दाखिल होता है. वह चर्च के बीच में जाकर वारदात को अंजाम देता है।
#WATCH Colombo: CCTV footage of suspected suicide bomber (carrying a backpack) walking into St Sebastian church on Easter Sunday. #SriLankaBombings (Video courtesy- Siyatha TV) pic.twitter.com/YAe089D72h
— ANI (@ANI) April 23, 2019
मंगलवार को श्रीलंका पुलिस ने एक और अलर्ट जारी किया है. श्रीलंका पुलिस के मुताबिक जेहादी कोलंबो में एक बार फिर हमला करने के फिराक में हैं. श्रीलंका पुलिस ने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की ओर से मिली खुफिया जानकारी के बाद यह अलर्ट जारी किया है।
श्रीलंका की राजधानी कोलंबो सहित देश के कई हिस्सों में ईसाइयों के पवित्र पर्व ईस्टर के दिन चर्च और होटलों को निशाना बनाते हुए आठ बम धमाके किए गए थे. इन धमाकों में अब तक कम से कम 321 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 500 से ज्यादा लोग घायल हैं।
अब तक 21 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सरकार ने कहा है कि ज़्यादातर धमाके आत्मघाती थे. मरने वालों में भारतीय और पाकिस्तानी समेत कुल 35 विदेशी नागरिक भी हैं. धमाके में एक भारतीय महिला की मौत हो गई थी. ये केरल की रहने वाली थीं.
Leave a Reply