बाराबंकी के अवसानेश्वर मंदिर में करंट से मची भगदड़, 2 श्रद्धालुओं की मौत और 38 घायल

अवसानेश्वर मंदिर

यूनिक समय, नई दिल्ली। सावन के तीसरे सोमवार पर जिले के प्रसिद्ध अवसानेश्वर मंदिर में दर्शन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। सुबह लगभग तीन बजे मंदिर परिसर में बिजली का एक तार टूटकर गिर गया, जिससे टीन शेड में करंट फैल गया। इससे श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति बन गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 38 श्रद्धालु घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा थाना लोनीकटरा क्षेत्र के अवसानेश्वर मंदिर परिसर में हुआ। करंट की चपेट में आकर मुबारकपुरा गांव निवासी 22 वर्षीय प्रशांत और एक अज्ञात युवक की त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान मौत हो गई।

त्रिवेदीगंज सीएचसी में कुल 10 घायलों को लाया गया, जिनमें से पांच की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं, हैदरगढ़ सीएचसी में भर्ती 26 श्रद्धालुओं में से एक को भी गंभीर स्थिति में रेफर किया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे का कारण संभवतः एक बंदर द्वारा बिजली के तार पर छलांग लगाना बताया जा रहा है, जिससे तार टूटकर गिर गया और परिसर में करंट फैल गया। इसके चलते लोगों में दहशत फैल गई और भगदड़ मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गए। जांच जारी है कि हादसा किस वजह से और किसकी लापरवाही से हुआ।

मृतकों के नाम:-

  • प्रशांत (22 वर्ष), पुत्र रामकृपाल, निवासी मुबारकपुर, थाना लोनीकटरा
  • एक अज्ञात युवक (लगभग 25 वर्ष)

घायलों की सूची:-

  • रंजीत (26), मोहदीपुर सतरिख
  • पलक (13), रामछतौरा कोठी
  • संध्या (24), भुलभुलिया कोठी
  • सुंदरम सिंह (14), मोहदीपुर कोठी
  • लक्ष्मी (18), बिबियापुर घाट कोठी
  • अमन (18), गढी घोसियामऊ सुबेहा
  • बैजनाथ (22), सुबेदार पुरवा हैदरगढ़

फिलहाल मंदिर परिसर में स्थिति सामान्य बताई जा रही है और श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए कतारबद्ध हैं। प्रशासन की ओर से राहत और चिकित्सा कार्य लगातार जारी है।

ये भी पढ़ें:- बिहार के कुख्यात बदमाश डब्लू यादव का यूपी में हुआ एनकाउंटर, 50 हजार का था इनाम 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*