कोसीकलां: खाटू श्याम बाबा जागरण में करंट से भगदड़,एक किशोर की मौत

यूनिक समय, कोसीकलां। मंडी परिसर में खाटू श्याम मित्र मंडल की ओर से आयोजित बाबा खाटू श्याम जागरण कार्यक्रम के दौरान विद्युत करंट की खबर से अफरा तफरी मच गई। एक दर्जन से लोग करंट की चपेट में आ गए। चीख पुकार मचने से लोगों की बड़ी घटना का आशंका सताने लगी। करंट से एक किशोर की मौत हो गई।

 

गौरतलब है कि रात को मंडी परिसर में बाबा खाटू श्याम जागरण कार्यक्रम था। खाटू श्याम मित्र मंडल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बड़ा मंच लगाया गया और उसमें शामिल लोगों को नियंत्रित करने के लिए रेलिंग लगाई गई। किन कारणों से रेलिंग में करंट आ गया। रेलिंग के पास बैठे एक दर्जन से ज्यादा लोग करंट की चपेट में आ गए। करंट का झटका लगता ही रेलिंग के समय पहुंचे लोग उससे दूर भागे, लेकिन सैनी मोहल्ले का रहने वाला एक किशोर भोलू (14) पुत्र लक्ष्मी नारायण की दर्दनाक मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि जागरण में 500 से ज्यादा लोग मौजूद थे। जब हादसे के समय मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गई। मौके पर कोहराम मच गया परिजन चीख पुकार करने लगे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मंडी परिसर पहुंची। अधिकारियों ने घायलों की जानकारी लेने के साथ ही मृतक किशोर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*