
पवन शर्मा
यूनिक समय, मथुरा। तेल एवं गैस संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 16 जनवरी से 15 फरवरी तक मनाए जाने वाले संरक्षण क्षमता महोत्सव रिफाइनरी में सक्षम 2021 का शुभारंभ हो गया। रिफाइनरी के सभी कर्मचारियों ने तेल एवं ऊर्जा संरक्षण के प्रति अपनी कटिबद्धता दोहराई।
रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक अरविंद कुमार ने सक्षम 2021 का ध्वजारोहण का शुभारंभ किया । उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 रिफाइनरी के लिए सफलतम वर्षों में से एक था। रिफाइनरी कर्मियों ने कठिन परिश्रम से देश के पहले सौ ऑक्टेन पेट्रोल का निर्माण कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इसके अलावा भी उत्पादों में किए गए नव परिवर्तनों ने मथुरा रिफाइनरी को देश की सभी रिफाइनरियों में अग्रणी श्रेणी में शामिल कर दिया है।
समारोह में मुख्य महाप्रबंधक तकनीकी एम. एल. धारिया, मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन पीटी सोलंकी, मुख्य महाप्रबंधक वित्त एस. सी. भंसाली, मथुरा रिफाइनरी कर्मचारी संघ के सभापति मुकेश शर्मा व महामंत्री शैलेंद्र शर्मा, ऑफिसर एसोसिएशन के सीईसी रविंद्र यादव, वृंदा क्लब की अध्यक्षा रुचि श्रीवास्तव, सचिव निवेदिता नंदा, महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, सीआईएसफ यूनिट मथुरा रिफाइनरी के उप कमांडेंट अभिषेक कुमार साहू आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply