महाकुंभ में स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन जॉब्स ने ली स्वामी कैलाशानन्द गिरि से दीक्षा

लॉरेन जॉब्स

यूनिक समय, नई दिल्ली। एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी, लॉरेन जॉब्स प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आयी हैं। उन्होंने निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर परमपूज्य स्वामी कैलाशानन्द गिरि महाराज से दीक्षा ली है। उन्होंने लॉरेन जॉब्स को मां काली के बीज मंत्र की दीक्षा दी। साथ ही लॉरेन को ‘कमला’ नाम भी दिया।

महाकुंभ का पहला अमृत स्नान 14 जनवरी को हुआ था। इस पावन अवसर पर देश विदेश के लाखों श्रद्धालु डुबकी लगाने के लिये प्रयागराज पहुंचे थे। उस दिन स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी महाकुंभ में मौजूद थीं लेकिन उन्हें कुछ एलर्जी हो गई थी, जिस वजह से वह स्नान नहीं कर पाई। इस बारे में आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशानंद गिरि ने जानकारी दी थी।

स्वामी कैलाशानंद गिरि ने बताया की वह स्नान करना चाहती है लेकिन उनके हाथ में एलर्जी हो गई है। वह बहुत सरल और सहज है। वह कभी इतनी भीड़ में नहीं रही है। जिसके बाद वह हमारे साथ पूजन में रुकी, रात्रि पूजन में रही, हमारे साथ हवन, पूजन और अभिषेक में रहेगी और हमारे शिविर में विश्राम कर रही है। यह देखकर उन्होंने कहा इस परंपरा से दुनिया के वो सभी लोग जुड़ना चाहते हैं, जिन्होंने कभी हमारी परंपरा को देखा और समझा नहीं था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*