संवाददाता
यूनिक समय, राया (मथुरा)। मथुरा-हाथरस मार्ग पर सोनई रेलवे स्टेशन के पास गैस कैप्सूल (टैंकर) से गैस रिसाव की खबर से अफरा तफरी मच गई। खबर मिलते ही आईओसीएल के अधिकारी एवं कर्मचारियों की टीम दमकल की गाड़ी लेकर घटना स्थल पर पहुंची। इलाका पुलिस ने घेरा बंदी कर यातायात रोका।
गैस रिसाव पर काबू पा लिया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार बीना से सलेमपुर सिकन्दराराऊ डिपो जा रहा गैस कैप्सूल (टैंकर) सोनई रेलवे स्टेंशन के पास पहुंचा था। किसी वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। फिर क्या कैप्सूल से गैस का रिसाव हो गया। गैस रिसाव की जानकारी लगते ही टैंकर चालक ने सूझबूझ से कार्य लिया।
उसने टैंकर को खाली पड़े मैदान में खड़ा कर दिया। घटना की जानकारी आला अधिकारियों को दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप सिंह, चौकी प्रभारी सन्दीप यादव पहुंच गए। रिफायनरी, सलेमपुर डिपो की टीम और फायर विग्रेड की गाड़ी भी घटनास्थल पर आ गई । तकनीकी अधिकारियों की टीम ने गैस कैप्सूल से हो रहे रिसाव को ठीक कर उसे सुरक्षित अपने गंतव्य को रवाना किया।
Leave a Reply