75 दिन बाद शेयर बाजार में आया उछाल, निवेशकों ने चंद मिनटों में कमाए 3.15 लाख करोड़ रूपए

शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1500 अंकों से ज्यादा उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी दो फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। खास बात तो सेंसेक्स और निफ्टी 75 दिन के बाद क्रमश: 60 हजार और 18000 अंकों को पार गए हैं। तेजी की वजह से शेयर बाजार निवेशकों को 3.15 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। आपको बता दें कि बीते कुछ समय से शेयर बाजार में तेजी का महौल बना हुआ है। जिसकी वजह सेसेंसेक्स और निफ्टी 75 दिनों के लेवल पर पहुंचे हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार में किस तरह के आंकड़ें देखने को मिल रहे हैं।

आज यानी सप्ताह के पहले कारोबारी दिन में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1500 अंकों की तेजी के साथ 60800 अंकों पर कारोबार कर रहा है। 20 जनवरी के बाद पहली बार हैं जब सेंसेक्स 60 हजार के लेवल को क्रॉस किया है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 2 फीसदी से ज्यादा यानी 387 अंकों की तेजी के साथ 18058 अंकों पर कारोबार कर रहा है। आखिरी बार निफ्टी 19 जनवरी को 18 अंकों पर दिखाई दिया था।

मार्केट कैप के हिसाब से देश की टॉप टेन कंपनियों में शुमार एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 15 फीसदी तक की तेजी की वजह से उछाल देखने को मिल रहा है। वास्तव में बोर्ड ने दोनों के मर्जर प्लान को मंजूरी दे दी है। जिसकी वजह से एचडीएफसी के शेयरों में 15.60 फीसदी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 12 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जिसके बाद दोनों के शेयरें क्रमश: 2829.90 रुपए और 1686.40 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

वहीं दूसरी ओर आज शेयर बाजार में तेजी की वजह से बाजार निवेशकों को चंद मिनटों के कारोबार में 3.15 लाख करोड़ रुपए का फायदा हो चुका है। वास्तव में बाजार निवेशकों का फायदा और नुकसान बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ होता है। जिस दिन बीएसई का मार्केट कैप गिरता है तो निवेशकों को नुकसान होता है और जिस दिन मार्केट कैप उठता है तो निवेशकों को फायदा होता है। एक अप्रैल को जब शेयर बाजार बंद हुआ था तो बीएसई का मार्केट कैप 26788386.93 करोड़ रुपए था तो सुबह 10.15 मिनट पर 27104331.83 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसका मतलब है कि निवेशकों को 315944.9 करोड़ रुपए का फायदा हो चुका है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*