मथुरा में मतदाता जागरूकता सम्मेलन की रणनीति तय

 व्यापार मंडल व प्रबुद्धजन हुए शामिल

मथुरा। भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा एक साथ एक राष्ट्र चुनाव के समर्थन में 27 जुलाई को प्रस्तावित मतदाता जागरूकता सम्मेलन की तैयारियों हेतु मंगलवार को अग्र वाटिका, सरस्वती कुंड के निकट, मसानी लिंक रोड पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता पदम सिंह शर्मा ने की, जबकि संचालन भाजपा महानगर अध्यक्ष हरिशंकर राजू यादव ने किया।

राजू यादव ने कहा कि मतदाता लोकतंत्र की रीढ़ हैं और यह अभियान केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल, प्रबुद्धजन, महिलाएं, युवा, शिक्षक, अधिवक्ता आदि सभी वर्गों को इस अभियान से जुड़कर गांव-गांव, गली-गली तक जागरूकता की मशाल जलानी है। बैठक में भाजपा पदाधिकारियों, व्यापार मंडल प्रतिनिधियों एवं समाज के विभिन्न वर्गों के प्रबुद्धजनों की गरिमामयी उपस्थिति रही। रणनीति, जनसंपर्क अभियान और प्रचार-प्रसार के प्रभावी माध्यमों पर विस्तार से चर्चा की गई।

भाजपा मीडिया प्रभारी श्याम शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में मुख्य वक्ता पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र होंगे, जबकि मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे तथा उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी होंगे।बैठक में मौजूद सभी प्रतिनिधियों ने सम्मेलन की सफलता हेतु सक्रिय सहभागिता का आश्वासन दिया तथा इस अभियान को जन आंदोलन के रूप में चलाने का निर्णय लिया गया।

 

Ask ChatGPT

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*