संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एवं मथुरा-वृंदावन क्षेत्र के विधायक श्रीकांत शर्मा के पत्र ने प्रशासनिक हल्कों में खलबली मचा दी है। दो दिन पहले चार्ज संभालने वाले डीएम के नाम चिट्ठी लिखकर चेतावनी भरे लहजे में हिदायत दी है कि विकास एवं निर्माण कार्य में अनियमितता पाई जाती है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जवाबदेही आप की मानी जाएगी।
चार जनवरी को लिखे पत्र में ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि जनपद भ्रमण एवं प्रवास के दौरान समय-समय पर केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा पोषित सभी विभागों के जनहित से संबंधित विकास- निर्माण कार्यों की खराब गुणवत्ता एवं अनियमितताओं की शिकायत जनमानस द्वारा की जा रही है। पत्र में उन्होंने जिलाधिकारी से अपेक्षा की है विकास/ निर्माण कार्यों पर आप स्वयं अपनी नजर रखे तथा अनियमितता मिलने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करें। यदि कार्रवाई करने में शिथिलता होती है तो आपकी (जिलाधिकारी) की संपूर्ण जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।
इस पत्र के बाद लोगों के बीच कानाफूसी शुरु हो गयी है कि क्या पहले कोई शिकायत नहीं आई थी या फिर सब कार्य ठीक चल रहे थे। दो दिन में जनमानस शिकायत करने लग गया।
Leave a Reply