सख्ती : प्रतिबंधित पॉलीथिन पकड़ वसूला जुर्माना

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। मथुरा-वृंदावन नगर निगम के आयुक्त अनुयय झा के आदेश पर सहायक आयुक्त डीके सिंह की अगुवाई में प्रतिबन्धित प्लास्टिक/पॉलिथीन के विरूद्व अभियान चलाया गया। वार्ड नंबर-सात औरगांवाद से लगभग 30 किलो प्लास्टिक के गिलास जब्त कर माधव अग्रवाल से 8000 रुपये, वार्ड नंबर-37 महोली रोड मण्डी चौराहा से लगभग एक कुन्तल पॉलिथीन के बैग जब्त कर राहुल और सद्दाम से 40,000 रुपये वसूल किये गये।

वार्ड नंबर-11 मौजा वाद के खसरा संख्या-648/2 मीटर क्षेत्रफल 7290 वर्गमीटर जो राजस्व अभिलेखो मे वजर दर्ज हैं और नगर निगम की सम्पत्ति है पर हरिवंश पुत्र भूदेव वर्ष 45 निवासी-मौजा वाद द्वारा अवैध रूप से शौचालय का निर्माण कराया जा रहा था, जिसे रूकवाया गया। वार्ड संख्या10 अडूकी के पार्षद सुरेश धनगर के प्रार्थना पत्र पर ग्राम मोहनपुर में खसरा संख्या-429 रकवा 490 वर्गमीटर एवं 432 रकवा 810 वर्गमीटर का चिन्हांकन कर निशानदेही करायी गयी और बगल के अस्तकार द्वारा किये गये अतिक्रमण को रूकवाया गया।

खसरा संख्या-449 रकवा 3030 वर्गमीटर पर शमशान बनाये जाने के लिए किये गये अनुरोध के आधार पर उसका चिन्हांकन कराया गया। इस मंौके पर लेखपाल थान सिंह, प्रवर्तन दल के सूबेदार राजेश कुमार, सूबेदार पदम सिंह, पंकज तथा राजेश सिंह आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*