यूनिक समय, नई दिल्ली। तिब्बत और नेपाल में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। यह भूकंप सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर आया था। भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.1 मापी गई। जिस वजह से भारत के भी कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस हुए। बता दें की बिहार, असम, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि मंगलवार सुबह तिब्बत क्षेत्र के जिजांग में भूकंप आया। यहां सुबह 6:30 बजे 7.1 तीव्रता के साथ 10 किमी गहराई पर भूकंप आया था। जिसके बाद 7:02 बजे 4.7 तीव्रता, 07:07 बजे 4.9 तीव्रता और 7:13 बजे पांच तीव्रता का भूकंप आया।
यूएसजीएस भूकंप के मुताबिक, भूकंप का केंद्र लोबुचे से 93 किमी उत्तर पूर्व में था। हालांकि अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है। भूकंप की तीव्रता सात से ऊपर की बताई जा रही है, जो की यह तीव्रता एक खतरनाक श्रेणी के अंतर्गत आती है।
नेपाल में कुछ दिन पहले, 21 दिसंबर को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिसमे भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई थी। हमारी पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जिस जगह पर ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने की वजह से प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं। इसके बाद जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। जिससे नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और इसी डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है। नेपाल में हिमालय रेंज में टेक्टोनिक प्लेट अस्थिर होने के कारण भूकंप के झटके महसूस होते रहते है।
Leave a Reply