नई दिल्ली। महाराष्ट्र के नासिक में HAL का सुखोई विमान क्रैश हुआ है।ट्रेनिंग के दौरान फाइटर प्लेन सुखोई क्रैश हुआ। हादसे के वक्त विमान में दो पायलट सवार थे। दोनों पैराशूट की मदद से कूदने में कामयाब हो गए हैं।
नासिक के ओझर के पास एयरफोर्स का प्रेक्टिस बेस है। वहीं पर ट्रेनिंग के दौरान ये हादसा हुआ है। ये एयरक्राफ्ट किसी भी डिफेंस एजेंसी के लिए कार्यरत नही था अभी तक सूत्रों की माने तो HAL यानी हिंदुस्तान एरोनॉटिक लिमिटेड इसका ट्रायल कर रहा था जिस समय ये हादसा हुआ। बहरहाल HAL से आधिकारिक रूप से बयान आना अभी बाकी है की आखिर इतने बड़े हादसे का कारण क्या था।
Leave a Reply