
नई दिल्ली। तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने अपने गैराज में अब एक नई लग्जरी कार को शामिल कर लिया है। उन्होंने अपनी ‘जनता गैराज’ में नई लेम्बोर्गिनी उरुस को शामिल का लिया है। लेम्बोर्गिनी उरुस एक लग्जरी स्पोर्ट्स एसयूवी कार है जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है। एक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने इस कार के लिए बहुत पहले ही बुकिंग की थी लेकिन अब उन्हें यह डिलीवर की गई है।
जूनियर एनटीआर अपने दमदार एक्शन फिल्मों के अलावा लग्जरी कारों के शौक के लिए भी जाने जाते हैं। लेम्बोर्गिनी उरुस को जूनियर एनटीआर ने अपनी जरूरत के हिसाब से मॉडिफाई भी करवाया है। भारत में लेम्बोर्गिनी उरुस खरीदने वालों की लिस्ट लंबी होती जा रही है। बता दें कि पिछले साल ही फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी ने भी यह कार खरीदी है।
बॉलीवुड फिल्मी कलाकारों में रणवीर सिंह ने भी यह कार खरीदी है। इसके अलावा तमिल फिल्म स्टार दर्शन और पुनीत राजकुमार ने भी पिछले साल लेम्बोर्गिनी उरुस खरीदी है। लेम्बोर्गिनी ने मार्च में उरुस की 100वीं यूनिट को भारत में डिलीवर किया है। इसके साथ अब इस कार के भारत में 100 ग्राहक हो गए हैं। भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के पास भी लेम्बोर्गिनी उरुस कार है।
लेम्बोर्गिनी उरुस दुनिया की सबसे तेज रफ्तार एसयूवी में से एक है। यह एसयूवी 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार केवल 3.6 सेकेंड में पकड़ लेती है जबकि यह कार 305 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड पर चल सकती है।
लेम्बोर्गिनी उरुस बेहद पॉवरफुल कार है। इसमें 4.0 लीटर का वी8 ट्विन-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 650 बीएचपी की पावर और 850 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है।
इस कार के इंजन को 8-स्पीड टॉर्क कंवर्टर गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो सभी पहियों को समान पॉवर देता है। इस कार में 6 ड्राइविंग मोड्स- स्ट्राडा, टेरा (ऑफ-रोड), नेवा (स्नो), स्पोर्ट, कॉर्सा और साबिया (सैंड) दिए गए हैं।
Leave a Reply