सूर्यकुमार यादव ने किया टेस्ट में डेब्यू, रवि शास्त्री ने दिया डेब्यू कैप

surya

नागपुर टेस्ट मैच में भारत के खतरनाक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट में डेब्यू किया है. वो भारत की ओर से टेस्ट खेलने वाले 304वें खिलाड़ी बन गए हैं. सूर्या को रवि शास्त्री ने डेब्यू कैप दिया है.

नागपुर टेस्ट मैच में भारत के खतरनाक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टेस्ट में डेब्यू किया है. वो भारत की ओर से टेस्ट खेलने वाले 304वें खिलाड़ी बन गए हैं. सूर्या को रवि शास्त्री ने डेब्यू कैप दिया है. सूर्यकुमार यादव के अलावा विकेटकीपर केएस भरत को भी डेब्यू कैप दिया गया है. सूर्या छोटे फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी से फैन्स का दिल जीत चुके हैं अब वो टेस्ट में भी कमाल करने के लिए मैदान पर उतरेंगे. सूर्या ने साल 2021 में भारत के लिए टी-20 मैच खेलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद से अबतक उन्होंने 46 टी20 पारियों में 1675 रन बनाए हैं.. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 13 अर्धशतक निकले हैं.. सूर्या ने जुलाई 2021 में वनडे में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक खेली 18 वनडे पारियों में 433 रन बनाए हैं. वनडे में सूर्या के अबतक 2 अर्धशतक शामिल है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉड मर्फी ने डेब्यू किया है.

पहले टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. भारतीय इलेवन में शुभमन गिल और कुलदीप यादव को शामिल नहीं किया गया है. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अक्षर पटेल पर विश्वास करते हुए प्लेइंग इलेवन में जगह दी है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*