मुंबई (महाराष्ट्र)। सबसे अमीर और मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया का पता पूछने वाले दो संदिग्धों में से एक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस इस युवक से पूछताछ कर रही है। उसने बताया कि वह सिर्फ एंटीलिया को देखना चाहता था।
कल सोमवार को मुंबई में एक टैक्सी ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी थी, कि दो युवक उससे एंटीलिया का पता पूछ रहे थे। वह दिखने में संदिग्ध थे उनके हाथ में काला बैग था, जिसमें से एक की दाढ़ी थी। वह उर्दू में बात कर रहे थे। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और घर के आसपास नाकाबंदी कर सुरक्षा बढ़ा दी गई। सूचना देने वाले ड्राइवर को पुलिस ने फौरन थाने बुलाया और उसके बयान दर्ज किए। इसके बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी।
नवी मुंबई पुलिस ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है वह मूलरुप से गुजरात का रहने वाला है। साथ पेश से गुजराती टैक्सी ड्राइवर है। वो टूरिस्ट कार चलाता है। पुलिस जांच में उसके पास से कुछ भी संदेहास्पद चीजें नहीं मिली हैं। पुलिस के मुताबिक जिस गाड़ी में पता पूछा गया था, वह एक वैगनआर कार थी। जिसे फिलहाल पुलिस ने ढूंढ निकाला है यह एक टूरिस्ट गाड़ी है।
एंटीलिया की सुरक्षा पर खतरे का मामले पिछले दिनों लगातार आ रहे हैं। इससे पहले फरवरी महीने में मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी एक कार को पुलिस ने बरामद किया था। इस कार में एक पत्र के साथ 20 जिलेटिन की छड़ें मिली थी। चिट्ठी में मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को धमकी दी गई थी। इस मामले में सचिन वझे अभी पुलिस हिरासत में है।
बता दें कि देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी जिस घर में रहते हैं, उसका नाम एंटीलिया है। जो कि 27 मंजिला है और 400.000 वर्ग फीट में बना हुआ है। अंबानी परिवार इस बंगले में साल 2012 से रहता है। मुंबई के सबसे पॉश इलाके कंबाला हिल इलाके में बने एंटीलिया में आए दिन बॉलीवुड की पार्टियां होती रहती हैं। इसमें ऐसी सुविधाएं हैं जो किसी फाइव स्टार होटल से कम नही हैं। छत पर ही हैलिपेड बना हुआ है।
Leave a Reply