बॉर्डर से प्रवेश करने वाले संदिग्धों पर रखी जाएगी नजर: एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर

कार्यालय संवाददाता
मथुरा। एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने अन्तर्राज्यीय व अन्तर्जनपदीय बार्डर पर अपराधी और संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए पुलिस चौकी प्रभारियों को पैनी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने  पांच बिन्दुओं को लेकर  चौकी प्रभारियों  के साथ चर्चा भी। एसएसपी ने थाना क्षेत्रों में जुआ, सट्टा, गांजा, अवैध शराब व गौ-तस्करी जैसे अपराधों पर प्रभावी रोकथाम लगाने के लिए चौकी स्तर पर विशेष कार्ययोजना बनाकऱ अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये गये।

डा. ग्रोवर ने चौकी पर ही जनसुनवाई को प्रभावी बनाने हेतु, संज्ञेय अपराध घटित होने पर तत्काल अभियोग पंजीकृत करने, मजरूब का चिकित्सीय परीक्षण कराने व समयबद्ध तरीके से अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही कर पीड़ित को न्याय दिलाने एवं अभियोग का तत्परता से विधिक निस्तारण करने के भी निर्देश दिये।

विभिन्न प्रकार की चोरी, नकबजनी व वाहन चोरी के स्थानों को चिन्हित कर, वहॉ पर प्रभावी गश्त व ऐसे अपराधों में लिप्त विभिन्न गिरोहों/अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने एवं घटनाओं का सफल अनावरण कर अपराधियों की गिरफ्तारी करने के कड़े निर्देश दिये गये। कहा कि जिलें स्थायी व अस्थायी मिलाकर कुल 87 पुलिस चौकियां प्रभावी है। इन चौकियों को सुदृढ़ बनाने के लिए चौकी प्रभारियों से आवश्यक संसाधनों के सम्बन्ध में मांग पत्र भी मांगा गया। जल्द ही चौकियों को सुदृढ़ बनाने के लिए सभी आवश्यक संसाधन/ वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक लाइन, क्षेत्राधिकारी लाइन व प्रतिसार निरीक्षक लाइन को निर्देशित किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*