गुजरात/मथुरा। गुजरात में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों को लेकर स्वामी नारायण मंदिर ने बड़ी पहल की है। मंदिर को ही कोविड हॉस्पीटल में बदल दिया है। है ना कमाल की यह खबर। मंदिर प्रशासन ने यह भी निर्णय लिया है कि यहां आने वाले कोरोना संक्रमण रोगी का निशुल्क इलाज होगा। मंदिर का मतलब भगवान। भगवान का असली काम लोगों की मदद करना। स्वामी नारायण मंदिर की तरह से अन्य धार्मिक स्थलों के प्रबंध तंत्र को आगे आना चाहिए।
इस समय मथुरा में भी कोरोना संक्रमण केस बढ़ रहे हैं। इनमें बड़ी संख्या में रोगी ऐसे हैं, जो कोरोना संक्रमण का इलाज कराने के लिए इधर-उधर से कर्ज ले रहे हैं। स्वामी नारायण मंदिर की तरह धार्मिक स्थलों में कोविड हास्पीटल खुलेंगे और इलाज निशुल्क होगा तो उन रोगियों को एक तरह से भगवान का आशीर्वाद मिलेगा। गौरतलब है कि मथुरा, वृंदावन, बरसाना और गोवर्धन में ऐसे कई धार्मिक स्थल हैं और उनके संचालन कर्ता इतने सक्षम हैं कि वह कोविड हास्पीटल खोलकर लोगों की मदद करने के लिए आगे आ सकते हैं।
पागल बाबा हॉस्पिटल में बनेगा 100 बैड कोविड अस्पताल
यूनिक समय, मथुरा। जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बैड की कमी को देखते हुए जीएलए विवि एवं बसेरा ग्रुप ने जिला प्रशासन के सहयोग को हाथ आगे बढ़ाया है। इनके द्वारा मथुरा मार्ग स्थित पागल बाबा अस्पताल में 100 बैड के कोविड अस्पताल के संचालन में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया है। वर्तमान में जो कोविड अस्पताल संचालित हैं, उनमें मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते बैड एवं ऑक्सीजन की समस्या बढ़ रही है। सुविधा के अभाव में कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। लोगों की पीड़ा को गंभीरता से लेते हुए जीएलए विवि के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल एवं बसेरा ग्रुप के चेयरमैन रामकिशन अग्रवाल ने कोविड अस्पताल के संचालन में प्रशासन की हर संभव मदद का बीड़ा उठाया है।
Leave a Reply