भुवनेश्वर। यह तो सुना ही होगा कि कभी-कभार किसी के झगड़े में कूदना एक नई मुसीबत पैदा कर देता है। यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो ओडिशा के भुवनेश्वर का है। यहां एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड की इज्जत की सरेआम धज्जियां उड़ा रही थी। वहां से गुजर रहा Swiggy डिलीवरी बॉय यह देखकर बीच-बचाव में कूद गया। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि वो खुद आगबबूला होकर लड़की से मारपीट करने लगा।
लड़की ने डिलीवरी बॉय को दे डाली गालियां
यह मामला भुवनेश्वर के इंदिरा गांधी पार्क के बाहर का है। यहां एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड से किसी बात को लेकर झगड़ रही थी। वहां से लोग गुजरते रहे, लेकिन किसी ने भी दोनों के मामल में टांग अड़ाना उचित नहीं समझा। उसी वक्त वहां से Swiggy डिलीवरी का निकलना हुआ। उससे यह देखा नहीं गया। उसने अपनी गाड़ी साइड में लगाई और दोनों के झगड़े में बीच में कूद गया। इस पर लड़की ने डिलीवरी बॉय को गालियां दे डालीं। यह सुनकर डिलीवरी बॉय अपना आपा खो बैठा और लड़की के साथ मारपीट करने लगा।\
#Odisha: Food delivery boy intervenes in lovers’ spat, thrashes girl for abusing boyfriend #ViralVideo pic.twitter.com/SSoxGUFtXN
— Mohammad fasahathullah siddiqui (@MdFasahathullah) April 1, 2022
मामला वहीं रफा-दफा, लेकिन…
यह अलग बता है कि यह मामला वहीं रफा-दफा हो गया। यानी किसी ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराना उचित नहीं समझा। तीनों अपने-अपने रास्ते हो लिए। भुवनेश्वर के डीसीपी उमाशंकर दास ने कहा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे से मारपीट की थी। इसलिए उन्होंने संबंधित पीएस को दोनों के खिलाफ केस दर्ज करने को कहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल है वीडियो
बीच सड़क हुए इस तमाशे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसे लेकर लोगों के कमेंट्स भी आए हैं।
The South Movies नामक ट्वीटर पर लिखा गया-सम्मान पाना है तो पहले सम्मान दो। सम्मान दो, सम्मान लो। यार तुम लड़की हो तो कुछ भी कर सकते हैं ? हम #Swiggy डिलीवरी बॉय के साथ हैं।
मोहम्मद फसाहतुल्लाह सिद्दीक़ी(@MdFasahathullah) नामक यूजर ने लिखा-प्रेमी के झगड़े में फूड डिलीवरी बॉय ने किया दखल, ब्वॉयफ्रेंड को गाली देने पर लड़की की पिटाई।
एक यूजर मोहम्मद सुफियान(@iamsuffian) ने लिखा-फूड डिलीवरी बॉय ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराने की कोशिश की, तो लड़की की डांट के बाद अपना आपा खो दिया, लड़की को पीटना शुरू कर दिया। दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज।
Leave a Reply