20 : डॉ इकबाल सक्का ने T20 विश्व कप जीतने के बाद इस ट्रॉफी के साथ ही विजेता टीम और खिलाड़ियों को भेंट करने के लिए तीन ट्रॉफी बनायी हैं. इस शिल्प के कारण उनका नाम वैब वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया है. वैब वर्ल्ड रिकॉर्ड के भारतीय कार्यालय के संस्थापक ने डॉक्टर सक्का को विश्व की सबसे छोटा सोने का क्रिकेट सेट और सबसे छोटी तीन ट्रॉफी का प्रमाण पत्र जारी किया है.
उदयपुर. T 20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद पूरा भारत जश्न में डूबा हुआ है. सबने अपने अपने तरीके से खुशी के इन पलों को सेलिब्रेट किया. उदयपुर के स्वर्ण शिल्पकार डॉ इकबाल सक्का अब वर्ल्डकप ट्रॉफी की हूबहू सोने की ट्रॉफी बनायी है. ये तिल के एक दाने की तरह है. उनका दावा है ये विश्व की सबसे छोटी ट्रॉफी है. इसे वो खेल मंत्रालय को भेंट कर भारतीय खिलाड़ियों को देना चाहते हैं.
उदयपुर के स्वर्ण शिल्पकार डॉ इकबाल सरकार अपने नये नये और सबसे अलग शिल्प बनाने के लिए मशहूर हैं. अब भारत के टी 20 वर्ल्ड कप जीतने पर उन्होंने ट्रॉफी की सोने की प्रतिकृति बनायी. इसका साइज एक तिल के दाने से भी छोटा है. इसका वजन को मापा भी नहीं जा सकता. करीब 8 घंटे की मेहनत के बाद इस खास विश्व कप की ट्रॉफी को तैयार किया गया है.
वेब वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज
डॉ इकबाल सक्का ने T20 विश्व कप जीतने के बाद इस ट्रॉफी के साथ ही विजेता टीम और खिलाड़ियों को भेंट करने के लिए तीन ट्रॉफी बनायी हैं. इस शिल्प के कारण उनका नाम वेब वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया है. वेब वर्ल्ड रिकॉर्ड के भारतीय कार्यालय के संस्थापक ने डॉक्टर सक्का को विश्व की सबसे छोटा सोने का क्रिकेट सेट और सबसे छोटी तीन ट्रॉफी का प्रमाण पत्र जारी किया है.
100 से ज्यादा विश्व रिकॉर्ड
स्वर्ण शिल्पकार डॉक्टर इक़बाल सक्का सोने की सबसे छोटी कलाकृतियां बनाने के लिए प्रसिद्ध हैं. अभी तक इन्होंने सोने की कई ऐसी छोटी कलाकृतियां बनाई हैं जिससे उनके नाम पर 100 से अधिक विश्व रिकॉर्ड हो गए हैं. अब T20 विश्व कप की दुनिया की सबसे छोटी ट्रॉफी उनकी एकदम नयी कलाकृति है
Leave a Reply