यूनिक समय, नई दिल्ली। तमिलनाडु के विल्लुपुरम रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह एक बड़ा हादसा टला। यहां यात्रियों को लेकर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन अचानक पटरी से उतर गई। जानकारी के अनुसार ट्रेन के पांच डिब्बे रेलवे की पटरी से उतर गए। हालांकि मौके पर ट्रेन को रोक दिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। हादसे के बाद ट्रेन में बैठे अन्य यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
जानकारी के अनुसार इस पैसेंजर ट्रेन में लगभग 500 यात्री विल्लुपुरम से पुडुचेरी जा रहे थे। सुबह 5 बजकर 25 मिनट पर ट्रेन विल्लुपुरम से रवाना हुई। ट्रेन मोड़ पार कर ही रही थी, तभी अचानक उसका एक डिब्बा पटरी से उतर गया। ट्रेन का डिब्बा उतरने से इतनी तेज आवाज हुई कि लोको पायलट ने इसे सुन लिया और तुरंत ट्रेन को रोक दिया। इस दुर्घटना के कारण विल्लुपुरम मार्ग पर सुबह 8 बजकर 30 मिनट तक ट्रेन सेवाएं बाधित रहीं।
रेलवे कर्मचारी और इंजीनियर घटनास्थल पर पहुंचे और कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद अन्य ट्रेनों के लिए मार्ग साफ किया। उन्होंने बताया कि फिल्हाल अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि यह घटना किस वजह से हुई।
Leave a Reply