
यूनिक समय, मथुरा। विकास खंड मथुरा के ब्लॉक सभागार में टीचर्स सेल्फ केयर टीम (टीएससीटी) मथुरा ने कन्यादान योजना के अंतर्गत चेक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती रतनकीर्ति ने ऐसे कार्यों की सराहना की।
उन्होंने शिक्षकों को विभागीय दायित्वों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के लिए प्रेरित किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं भाजपा नेता पन्नालाल गौतम ने कन्यादान योजना के लाभार्थी शिक्षक जावेद अली, श्रीमती रीना अग्रवाल, श्रीमती मंजू स्वामी, शराफत नबी, बनवारी लाल, भगवान सिंह एवं प्रदीप कुमार वर्मा को 55-55 हजार रुपये की धनराशि के चेक दिए। कहा कि टीएससीटी के संस्थापक विवेकानंद ने समाज को एक नई दिशा देने का कार्य किया है।
इस मौके पर योगराज चाहर, राकेश कुमार, कैलाश प्रसाद शुक्ला, गिरीश कौशिक, लवली पटेल, जितेंद्र कोहली, ईश्वरचंद गोयल, जयपाल सिंह, प्रेमचंद हितैषी, पवन गौतम, डॉ. दिनेश वर्मा, कोमल प्रसाद, विकास कुमार, श्रीमती संध्या सोलंकी, रोहित शर्मा एवं संजय चिकारा मौजूद रहे। जिला संयोजक गोविंद चौहान ने सभी का आभार जताया।
Leave a Reply