एशियार जीती टीम इंडिया, फिर भी आईसीसी रैंकिंग में पाकिस्तान के सिर सजा नंबर 1 का ‘ताज’

यूनिक समय, नई दिल्ली। एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को बुरी तरह मात देकर 8वीं बार खिताब अपने नाम किया। इस विशाल जीत से टीम की रेटिंग में बढ़ोतरी हुई है लेकिन आईसीसी रैंकिंग में अभी भी वह दूसरे स्थान पर ही मौजूद है। वहीं रविवार के बाद इसमें एक बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल एशिया कप के दौरान नंबर 1 से 3 पर पहुंचने वाली पाकिस्तान फिर से टॉप पर पहुंच गई है।

एशिया कप के सुपर 4 राउंड से शर्मनाक तरीके से बाहर होने वाली बाबर आजम की टीम को नंबर 1 का ताज बिना मैच खेले ही वापस मिल गया है। ऐसा इसीलिए हुआ क्योंकि भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ अपना मैच हार गई वहीं ऑस्ट्रेलिया को भी साउथ अफ्रीका ने सीरीज के आखिरी तीन मुकाबलों में बुरी तरह से मात दे दी। जिसके चलते कंगारुओं की टीम तीसरे स्थान पर खिसक गई वहीं भारत फाइनल जीतने के बावजूद नंबर 1 पोजिशन से चूक गई।

भारत के पास इस सप्ताह कउउ पुरुष वनडे टीम रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर पहुंचने का मौका होगा, और अगर रोहित शर्मा की टीम शुक्रवार (22 सितंबर) को पैट कमिंस एंड कंपनी को हराने में कामयाब रही तो वह बाबर आजम की टीम को शीर्ष स्थान से हटा देगी। भारत और पाकिस्तान दोनों के ही फिलहाल 115 अंक के साथ मौजूद हैं। हालांकि कुछ दशमलों के अंतर से पाकिस्तान आगे चल रही है। ऐसे में भारत के पास उसे आसानी से पछाड़ने का मौका होगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*