टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

यूनिक समय, नई दिल्ली। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 7 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया। यह फैसला ऐसे समय आया जब भारतीय टीम आगामी इंग्लैंड दौरे की तैयारी में जुटी है, जहां उसे जून में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। आईपीएल 2025 के बीच रोहित ने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट से संन्यास लेकर एक युग का अंत कर दिया।

रोहित इससे पहले 2024 में T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी संन्यास ले चुके हैं। अब वे केवल वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। उनकी कप्तानी में भारत ने 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी जीता था, हालांकि उससे पहले ऑस्ट्रेलिया में खेली गई टेस्ट सीरीज में भारत को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। उस सीरीज में रोहित बल्ले से खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और अंतिम टेस्ट से उन्होंने खुद को बाहर कर लिया था।

अब जब उन्होंने टेस्ट से भी रिटायरमेंट ले लिया है, उनके बचपन के कोच दिनेश लाड ने रोहित के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। लाड ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में बताया कि रोहित का अगला और अंतिम लक्ष्य 2027 में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप जीतना है।

लाड ने यह भी स्पष्ट किया कि टेस्ट से संन्यास का फैसला किसी दबाव में नहीं लिया गया, बल्कि यह पूरी तरह से सोचा-समझा निर्णय था। उन्होंने कहा, “रोहित शर्मा ने टी20 से भी तभी संन्यास लिया जब उन्हें लगा कि अब अगली पीढ़ी को मौका देना चाहिए। यही सोच उन्होंने टेस्ट के लिए भी अपनाई है। इंग्लैंड सीरीज का इससे कोई लेना-देना नहीं है।”

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*