फिल्म Coolie Number 1 का टीजर पोस्टर हुआ जारी, Govinda बिलकुल भी नहीं लग रहे

नई दिल्लीl फिल्म अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) की बहुप्रतीक्षित फिल्म कुली नंबर वन (Coolie Number 1) का टीजर पोस्टर जारी कर दिया गया हैl इसमें वरुण धवन का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा और ना ही उनका अंदाज गोविंदा वाला लग रहा हैंl इस फिल्म में में वरुण धवन और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की अहम भूमिका हैंl

इसे जारी करते हुए वरुण धवन ने लिखा है, ‘मनोरंजन का बैग उठाते हुए कुली नंबर वनl कल मिलते हैं!’ गौरतलब है कि कल फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया जाएगाl वरुण धवन ने एक मोशन पोस्टर से जुड़ा एक पोस्टर भी जारी किया गया हैl इसमें उन्होंने लिखा है, ‘मुझे पता है कि आपको पता है, आपको पता है कि मुझे पता है लेकिन क्या आपको पता है, जो मुझे पता हैl 1 मई 2020, कुली नंबर 1l’

फिल्म अभिनेता गोविंदा की सुपरहिट फिल्म कुली नंबर वन की यह फिल्म रिमेक हैl यह फिल्म अपने दौर की सुपरहिट फिल्मों में से एक थीl इस फिल्म का निर्देशन भी डेविड धवन ने किया था अब वो इसे आज के अंदाज में बनाने जा रहे हैंl फिल्म के मोशन पोस्टर में वरुण धवन का चेहरा नहीं दिख रहा है लेकिन उन्होंने कुली की ड्रेस पहन रखी है और 6-7 बैग संभालते नजर आ रहे हैंl

Twitter पर छबि देखें
इस फिल्म की शूटिंग बैंकाक में शुरू हो गई हैl इस फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भग नानी के अलावा दीपशिखा देशमुख कर रही हैl गोविंदा की फिल्म कुली नंबर 1 ऐसे दौर में आई थीl जब बॉक्स ऑफिस पर गोविंदा की फ़िल्में पसंद की जाती थीl गोविंदा ने अपने दौर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फ़िल्में दी थीl

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*