मुंबई। अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म ‘चेहरे’ का टीजर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। ये फिल्म 9 अप्रैल, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म के 45 सेकेंड के टीजर में अनु कपूर, इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन की आवाजें सुनाई देती हैं। तीनों अपने-अपने हिसाब से जुर्म, इंसाफ और ईमानदारी की बातें कर रहे हैं। फिल्म के इस टीजर ने लोगों में उत्सुकता और भी बढ़ा दी है।
Are you ready to #FaceTheGame? Kyuki iss adaalat mein khel ki shuruaat ho chuki hai.#ChehreTeaser out now: https://t.co/5vOUYBO76Y
Dekhiye #Chehre in cinemas, 9th April pic.twitter.com/Ax229iBwMg
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) March 11, 2021
कैसा है ‘चेहरे’ का वीडियो
टीजर वीडियो में सबसे पहले अनु कपूर की आवाज सुनाई देती है। वो कहते दिखाई दे रहे हैं कि ‘इस दुनिया में कोई भी बंदा ऐसा नहीं है, जिसने अपनी लाइफ में कोई अपराध न किया हो।’ इसके बाद इमरान हाशमी की आवाज आती है, वह कहते हैं कि ‘आज ईमानदार वो है, जिसकी बेइमानी पकड़ी नहीं गई और बेगुनाह वो है, जिसका जुर्म पकड़ा न गया हो।’
अंत में अमिताभ बच्चन अपनी दमदार आवाज में जस्टिस सिस्टम के खिलाफ अपनी राय रखते हैं। वह कहते हैं कि ‘हमारी अदालतों में जस्टिस नहीं, जजमेंट होता है। इंसाफ नहीं, फैसला होता है।’
लंबी-चौड़ी है चेहरे की स्टारकास्ट
इन तीनों ही डायलॉग्स से इतना तो साफ है कि यह फिल्म तीन अलग-अलग धाराओं में बहने वाले लोगों के पिरोए धागे की कहानी है। फिल्म ‘चेहरे’ की स्टारकास्ट काफी लंबी-चौड़ी है। इसमें रघुबीर यादव और सिद्धांत कपूर भी नजर आएंगे। रूमी जाफरी की इस फिल्म के पोस्टर्स पहले ही जारी हो चुके हैं। फिल्म में क्रिस्टल डीसूजा के साथ रिया चक्रवर्ती भी हैं।
हालांकि, इसमें रिया चक्रवर्ती की अभी कोई झलक पोस्टर या टीजर में देखने के लिए नहीं मिली है। ‘चेहरे’ एक मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म है और यह अपनी पहली झलक में ही रोमांच पैदा करती है।
Leave a Reply