
यूनिक समय, नई दिल्ली। चीनी टेक दिग्गज Honor ने स्मार्टफोन की दुनिया में एक नई क्रांति लाते हुए अपनी लेटेस्ट सीरीज Honor Win और Honor Win RT को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन तकनीकी रूप से इतने उन्नत हैं कि इन्होंने लॉन्च होते ही वैश्विक बाजार का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इस सीरीज की सबसे अविश्वसनीय खूबी इसकी 10,000mAh की विशाल बैटरी है, जो वर्तमान के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की तुलना में लगभग दोगुनी क्षमता प्रदान करती है। पावर मैनेजमेंट को और बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने Honor Win मॉडल में 100W वायर्ड और 80W वायरलेस चार्जिंग के साथ 27W रिवर्स चार्जिंग की सुविधा दी है, जबकि Win RT मॉडल भी 100W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
डिस्प्ले के मामले में भी Honor ने नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। दोनों ही फोन्स में 6.83-इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 6000 Nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इतनी अधिक ब्राइटनेस का मतलब है कि सीधी धूप में भी स्क्रीन पर मौजूद कंटेंट बेहद स्पष्ट नजर आएगा। परफॉर्मेंस को रफ्तार देने के लिए Honor Win में दुनिया का सबसे पावरफुल Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर लगाया गया है, वहीं Win RT वेरिएंट Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आता है। ये डिवाइसेज MagicOS 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं और इनमें 16GB तक की RAM और 1TB तक का विशाल इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जो मल्टीटास्किंग और गेमिंग के अनुभव को बेजोड़ बनाता है।
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए भी ये फोन किसी वरदान से कम नहीं हैं। सीरीज के दोनों मॉडल्स में 50MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है। रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो Honor Win में ट्रिपल कैमरा सिस्टम है, जिसमें 50MP वाइड लेंस, 12MP अल्ट्रा-वाइड और 50MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है। वहीं Win RT में 50MP और 12MP का दमदार डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। कीमत की बात करें तो Honor Win की शुरुआत लगभग 51 हजार रुपये (3999 युआन) से होती है, जबकि अधिक किफायती Honor Win RT की शुरुआती कीमत लगभग 33 हजार रुपये (2699 युआन) रखी गई है। ब्लैक, ब्लू और व्हाइट जैसे शानदार कलर ऑप्शंस में उपलब्ध ये स्मार्टफोन आने वाले समय में प्रीमियम सेगमेंट में कड़ी चुनौती पेश करने वाले हैं।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Leave a Reply