Tech News: एलन मस्क ने OpenAI से मांगा 11 लाख करोड़ रुपये तक का हर्जाना; धोखाधड़ी का लगाया आरोप

Elon Musk has demanded compensation from OpenAI.

यूनिक समय, नई दिल्ली। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने माइक्रोसॉफ्ट और ओपनएआई के खिलाफ अपनी याचिका में भारी-भरकम जुर्माने की मांग की है। ब्लूमबर्ग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने अदालत से मांग की है कि उन्हें 79 अरब डॉलर (करीब 6.5 लाख करोड़ रुपये) से लेकर 134 अरब डॉलर (लगभग 11 लाख करोड़ रुपये) तक का हर्जाना दिलाया जाए। एलन मस्क का सीधा आरोप है कि जिस कंपनी को उन्होंने ‘मानवता की भलाई’ और ‘गैर-लाभकारी’ (Non-profit) उद्देश्यों के लिए शुरू किया था, उसे माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर एक ‘मुनाफाखोरी की मशीन’ बना दिया गया है।

क्या है मस्क के भारी-भरकम जुर्माने का आधार?

एलन मस्क के वकीलों ने संघीय अदालत में दाखिल अपनी याचिका में वित्तीय अर्थशास्त्री पॉल वजन की गणनाओं का हवाला दिया है। मस्क का तर्क है कि 2015 में ओपनएआई की सह-स्थापना के समय उन्होंने 38 मिलियन डॉलर का शुरुआती निवेश किया था। आज जब ओपनएआई का मूल्यांकन 500 अरब डॉलर के करीब पहुंच चुका है, तो मस्क का कहना है कि वे इस भारी मूल्यांकन के एक उचित हिस्से के हकदार हैं। एलन मस्क के वकील स्टीवन मोलो ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जिस तरह एक स्टार्टअप का शुरुआती निवेशक अपने निवेश से कई गुना लाभ कमाता है, उसी तरह ओपनएआई और माइक्रोसॉफ्ट द्वारा कमाए गए ‘अनुचित लाभ’ पर अब मस्क का कानूनी अधिकार बनता है।

धोखाधड़ी और ‘उत्पीड़न’ के बीच उलझा मामला

यह विवाद तब और गहरा गया जब एक जज ने ओपनएआई और माइक्रोसॉफ्ट की उस अर्जी को खारिज कर दिया, जिसमें वे अप्रैल के अंत में होने वाली सुनवाई को टालना चाहते थे। एलन मस्क का दावा है कि चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ने अपने मूल सिद्धांतों के साथ विश्वासघात किया है। दूसरी ओर, ओपनएआई ने इन दावों को पूरी तरह से ‘आधारहीन’ करार दिया है। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि यह मुकदमा कुछ और नहीं बल्कि एलन मस्क द्वारा चलाया जा रहा एक ‘उत्पीड़न अभियान’ है। ओपनएआई ने अपने निवेशकों को भी आगाह किया है कि जैसे-जैसे यह मामला आगे बढ़ेगा, एलन मस्क सुर्खियां बटोरने के लिए और भी चौंकाने वाले दावे कर सकते हैं।

दोस्ती से दुश्मनी तक का सफर

एलन मस्क और ओपनएआई का रिश्ता काफी पुराना है। वे कंपनी के संस्थापक सदस्यों में शामिल थे, लेकिन 2018 में बोर्ड से अलग हो गए। 2022 में जब माइक्रोसॉफ्ट समर्थित चैटजीपीटी ने दुनिया भर में धूम मचाई, तब से मस्क लगातार इस प्लेटफॉर्म की पारदर्शिता और नैतिकता पर सवाल उठा रहे हैं। एलन मस्क अब अपने खुद के एआई स्टार्टअप ‘xAI’ और उसके चैटबॉट ‘ग्रोक’ (Grok) के जरिए सीधे तौर पर ओपनएआई को टक्कर दे रहे हैं। यह कानूनी लड़ाई न केवल इन कंपनियों के भविष्य को तय करेगी, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में नैतिकता और लाभ के समीकरणों को भी नए सिरे से परिभाषित करेगी।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ेUP: काशी पहुंचे सीएम योगी, सियासी उबाल के बीच मणिकर्णिका घाट से बनाई दूरी; कांग्रेस को बताया ‘विकास विरोधी’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*