Tech News: Elon Musk का ‘X’ पर बड़ा एक्शन; Grok AI का इमेज क्रिएशन फीचर फ्री यूजर्स के लिए बंद

Grok AI का इमेज क्रिएशन फीचर फ्री यूजर्स के लिए बंद

यूनिक समय, नई दिल्ली। एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल ‘ग्रोक’ (Grok) की इमेज जनरेशन सुविधाओं पर बड़ी पाबंदी लगा दी है। अब यह फीचर ज्यादातर यूजर्स के लिए बंद कर दिया गया है। यह फैसला तब लिया गया जब ग्रोक का इस्तेमाल महिलाओं और बच्चों की बेहद आपत्तिजनक, अश्लील और हिंसक तस्वीरें बनाने के लिए किए जाने के गंभीर आरोप लगे। विशेष रूप से ब्रिटेन (UK) में एक्स पर प्रतिबंध और भारी जुर्माने की धमकियों के बाद मस्क की कंपनी को यह सख्त कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा है।

अब केवल ‘पेड यूजर्स’ ही कर पाएंगे इस्तेमाल

ग्रोक की ओर से जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इमेज जनरेशन और एडिटिंग फीचर अब केवल पेड सब्सक्राइबर्स (Premium Users) तक ही सीमित रहेगा। कंपनी का तर्क है कि पेड सब्सक्राइबर्स की क्रेडिट कार्ड डिटेल्स और केवाईसी (KYC) जानकारी उनके पास सुरक्षित होती है। ऐसे में यदि कोई यूजर एआई का गलत इस्तेमाल कर समाज में अस्थिरता या किसी की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाली तस्वीरें बनाता है, तो कानून प्रवर्तन एजेंसियां उसकी पहचान आसानी से कर सकेंगी।

विवाद की जड़:

हालिया रिसर्च रिपोर्टों में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ था कि ग्रोक के नए अपडेट के बाद इसका दुरुपयोग बढ़ा है। चैटबॉट के जरिए महिलाओं की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ कर डीपफेक (Deepfake) कंटेंट और डरावने हिंसात्मक दृश्य बनाए जा रहे थे। दिसंबर के अंत से ऐसी हजारों तस्वीरें ‘X’ पर वायरल हो रही थीं, जिससे प्लेटफॉर्म की सुरक्षा नीतियों पर वैश्विक स्तर पर सवाल खड़े होने लगे थे।

ब्रिटेन की ‘डिजिटल स्ट्राइक’ की चेतावनी

इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय दबाव तब और बढ़ गया जब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने एआई द्वारा बनाई गई इन तस्वीरों को ‘शर्मनाक’ और ‘गैरकानूनी’ करार दिया। स्टारमर ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर एक्स ने अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया और इस आपत्तिजनक सामग्री को नहीं हटाया, तो ब्रिटेन में इस प्लेटफॉर्म को बैन किया जा सकता है। उन्होंने वहां के मीडिया रेगुलेटर ‘ऑफकॉम’ (Ofcom) को भी सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए थे। इस वैश्विक कानूनी कार्रवाई और प्रतिष्ठा को होने वाले नुकसान के डर से एलन मस्क को Grok पर ये प्रतिबंध लगाने पड़े हैं।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ेUP: लखनऊ में बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह; ब्रह्मोस से लेकर इलेक्ट्रिक वाहनों तक, औद्योगिक क्रांति का केंद्र बना उत्तर प्रदेश

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*