Tech News: UIDAI ने लॉन्च किया नया डिजिटल ऐप, 5 फैमिली मेंबर का आधार होगा एक ही फोन में

UIDAI ने लॉन्च किया नया डिजिटल ऐप

यूनिक समय, नई दिल्ली। भारत सरकार की UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने आधार कार्ड को और अधिक डिजिटल तथा सुरक्षित बनाने के लिए एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिसके बाद अब यूज़र्स को फिजिकल आधार कार्ड साथ रखने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि यह उनके फोन में ही सुरक्षित रहेगा।

नया ऐप में सुविधा और सुरक्षा

UIDAI के इस नए ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आधार वेरिफिकेशन अब UPI पेमेंट जितना आसान हो गया है, साथ ही यूज़र्स एक ही फोन में परिवार के 5 सदस्यों के आधार प्रोफाइल सुरक्षित तरीके से सेव कर सकते हैं। यह ऐप Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

नए ऐप में ई-आधार हमेशा यूज़र्स के पास रहेगा और इसकी कागज़ी कॉपी की कोई ज़रूरत नहीं होगी। आधार डिटेल शेयर करने के लिए यूज़र्स अब फेस स्कैन का उपयोग कर सकते हैं, जो PIN या OTP जितना ही सुरक्षित है, और ऐप में लॉगिन बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन से होगा, जिससे डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। यह ऐप हिंदी, अंग्रेजी सहित कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है और बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी आधार देखा जा सकता है।

यूज़र्स को लाभ और पुराने ऐप से अंतर

यह ऐप प्राइवेसी-फर्स्ट सिस्टम पर आधारित है, जिसमें सिलेक्टिव डिस्क्लोजर फीचर के तहत यूज़र सिर्फ वही जानकारी शेयर कर पाएगा जो आवश्यक हो। इससे होटल चेक-इन, सिम एक्टिवेशन या बैंक KYC जैसे काम मिनटों में और सुरक्षित तरीके से पूरे होंगे।

पहले से उपलब्ध mAadhaar ऐप केवल डिटेल्स देखने, ई-आधार डाउनलोड या PVC कार्ड ऑर्डर करने तक सीमित था, लेकिन नए ऐप में अब यूज़र्स अपने आधार की जानकारी सुरक्षित तरीके से स्टोर कर QR कोड स्कैन कर उसे शेयर कर सकते हैं। हालाँकि, वर्चुअल ID जनरेट करने या आधार अपडेट जैसी कुछ सुविधाएँ अभी भी mAadhaar या UIDAI पोर्टल पर ही उपलब्ध रहेंगी। डिजिटल इंडिया मिशन के तहत UIDAI की यह पहल 130 करोड़ से अधिक आधार धारकों को सुविधाजनक और सुरक्षित डिजिटल पहचान देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: India News: खेल मंत्रालय का बड़ा फैसला; ऐतिहासिक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को तोड़कर बनेगी विश्व स्तरीय ‘स्पोर्ट्स सिटी’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*