मुंबई। सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 15 का फिनाले रविवार को हुआ। सीजन 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश बनीं। तेजस्वी को बिग बॉस 15 की विनर ट्रॉफी के साथ 40 लाख रुपए प्राइज मनी भी मिला। विनर बन तेजस्वी काफी खुश है। उन्होंने विनर ट्रॉफी और पेरेंट्स के साथ अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- धन्यवाद #TejaTroops और इसे संभव बनाने वाले सभी लोगों का! चार महीने की बेहद चुनौतीपूर्ण जर्नी के बाद एक सपना सच हुआ! ट्रॉफी घर आ गई है। उनकी पोस्ट कई सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे है। हालांकि, कई फैन्स ऐसे भी है जिन्हें तेजस्वी का विनर बनना पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया पर तेजस्वी और बिग बॉस शो के खिलाफ यूजर्स अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। जैसे ही तेजस्वी को शो का विनर अनाउंस किया गया, ट्विटर पर तेजस्वी के खिलाफ यूजर्स के कमेंट आने शुरू हो गए।
कई लोगों ने सोशल मीडिया पर तेजस्वी प्रकाश की जीत को फिक्स्ड बताया। वहीं, कइयों का कहना है कि विनर ट्रॉफी प्रतीज सहजपाल को मिलनी थी। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- नहीं, वो हकदार नहीं है, कलर्स की बहू है इसलिए उसे विनर बनाया गया। एक अन्य ने लिखा- कलर्स हमेशा बायस्ड रहता है, मुझे समझ नहीं आता है कि जब तुम्हें अपने कलर्स वालों को ही जिताना होता है तो तुम डायरेक्ट ट्रॉफी कोरियर कर दिया करो उनको, जनता का टाइम क्यों खराब करते हो। एक ने कमेंट में लिखा- प्रतीक सहजपाल विनर बनने का हकदार था। एक ने लिखा – शर्मनाक और बेकार @itsmetejasswi वैंप बनी BB15 की विनर।
इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए। एक ने लिखा- पूरी तरह से फिक्स्ड शो, Shame on Salman Khan। एक ने लिखा- अब तक का सबसे बायस्ड शो…ऐतिहासिक विजेता प्रतीक सहजपाल। एक ने सभी से अपील करते हए लिखा- दोस्तों क्यों ना अगले साल के लिए अभी से ट्रेंड कर दें #boycottbiggboss क्योंकि ये एकतरफा गेम होता ही रहेगा सबके साथ..क्योंकि कलर्स अपने ही एक्टर-एक्ट्रेस को जिताएंगे।
आपको जानकर खुशी होगी कि बिग बॉस 15 जीतने के बाद तेजस्वी प्रकाश के हाथ बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। वे अगले हफ्ते से फिर कलर्स टीवी पर नजर आने वाली हैं। उनका नया टीवी शो नागिन-6 शुरू हो रहा है। तेजस्वी ने एकता कपूर से इस नए टीवी शो की डील साइन की है। शायद कम ही लोग जानते हैं कि तेजस्वी यूं तो इंडियन है लेकिन उनका जन्म सऊदी अरब के जेद्दाह में हुआ था। वे एक मराठा परिवार से ताल्लुक रखती है जो संगीत से जुड़ा हुआ है। वैसे तो वे इंजीनियर बनना चाहती थी लेकिन इत्तेफाक से हीरोइन बन गई।
Leave a Reply