
यूनिक समय, नई दिल्ली। पिछले कुछ वर्षों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में एक नई प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है। जहां ओपनएआई, गूगल और अन्य प्रमुख कंपनियां इस क्षेत्र में अग्रणी हैं, वहीं अब एक और दिग्गज कंपनी Amazon अपनी एंट्री करने जा रही है, जिससे AI की दुनिया में एक और धमाका होने वाला है।
Amazon ने हाल ही में अपने AI मॉडल को लेकर कुछ अहम जानकारी दी है, जिसके अनुसार कंपनी इस साल जून तक अपने नए AI मॉडल को लॉन्च करने की योजना बना रही है। Amazon का यह AI मॉडल एडवांस्ड रीजनिंग कैपेबिलिटीज के साथ आएगा, जो उसे पहले से मौजूद AI मॉडल्स से अलग बनाएगा।
इससे पहले, Amazon ने अपनी वॉयस असिस्टेंट Alexa में AI को जोड़ने का काम किया था, जिसके बाद कंपनी के AI मॉडल को लेकर लगातार नई खबरें सामने आ रही हैं। यह नया AI मॉडल जनरेटिव AI मॉडल की नोवा सीरीज के तहत लॉन्च किया जा सकता है, जो भारी-भरकम समस्याओं को हल करने के लिए उच्चतम स्तर की रीजनिंग क्षमता प्रदान करेगा। Amazon का यह AI मॉडल उच्च स्तर की परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया गया है, जो मैथ्स, रीजनिंग और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में दूसरे मॉडल्स से कहीं ज्यादा तेज होगा।
इस कदम से Amazon का उद्देश्य अपने AI मॉडल को एक्सटर्नल परफॉर्मेंस इवेल्यूशन में टॉप 5 में शामिल करना है, जो दुनियाभर के AI मॉडल्स का परफॉर्मेंस अलग-अलग पैमानों पर मापता है। AI की दुनिया में Amazon का यह नया कदम ओपनएआई और गूगल जैसी कंपनियों के लिए चुनौती बन सकता है, क्योंकि यह न सिर्फ तकनीकी रूप से मजबूत होगा, बल्कि तेज़ी से काम करने के मामले में भी सबसे आगे रहेगा।
Leave a Reply