संवाददाता
मथुरा। पेप्सिको इंडिया की एनर्जी ड्रिंक स्टिंग ने टेरी के साथ भागीदारी कर एक अनूठी पहल के जरिए उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों के जीवन को ग्रीन एनर्जी से सशक्त बनाने की पहल की है। टेरी के ‘लाइटिंग ए बिलियन लाइव्स पायलट’ प्रोजेक्ट अंतर्गत मथुरा में पायलट प्रोजेक्ट की शुरूआत हो गई है। 3000 से अधिक लोगों की पहुंच नवीकरणीय ऊर्जा तक होगी। क्षेत्र के सस्टेनेबल विकास के लिए इनोवेटिव सॉल्यूशंस तैयार किए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने छाता ब्लॉक में आयोजित समारोह में इस पहल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का मानना है कि पर्यावरण-अनुकूल नीतियां और प्रोजेक्ट राज्य के संपूर्ण विकास की दृष्टि से अहम हैं। उम्मीद है कि इस पहल से आने वाले समय में हजारों लोगों के जीवन पर सकारात्मक रूप से प्रभाव पड़ेगा। हम अपने राज्य में अधिकाधिक कंपनियों को आगे बढ़कर नए तथा इनोवेटिव टैक्नोलॉजी आधारित समाधानों को लाने के लिए प्रेरित करते हैं।
इस अवसर पर एसडीेएम श्वेता सिंह, बीडीओ विजय कुमार अग्रवाल, छाता ब्लाक प्रमुख महेन्दर सिंह चौधरी, जिला पंचायत सदस्य हेमराज सिंह, नरदेव सिंह चौधरी, विनीत शर्मा, राहुल शर्मा तथा डॉ. अमित कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply