मथुरा। जिले में शनिवार रात चोरों ने एक के बाद एक चोरी की कई वारदात को अंजाम दिया। कस्बा गोवर्धन से सटे गांव सकीतरा में चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया। वहीं राया में बलदेव मार्ग पर वेल्डिंग की दुकान में नकब लगाकर हजारों का माल साफ कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने शनिवार की रात्रि एक बजे गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांव सकीतरा निवासी बाबू सिंह के घर से 60 से 70 हजार रुपये, इनके छोटे भाई श्याम सिंह के घर से 10 हजार रुपये एवं मुकेश एवं तोताराम के घर से एक मोबाइल, तोड़िया व अन्य जेवरात और सामान चुरा ले गए। चोरी के समय घर वाले छतों पर सो रहे थे। इसका फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया।
चोरों ने कमरों के अंदर रखी अलमारी व संदूक भी तोड़कर सामान निकाल लिया। गांव में जगार होने पर चोर भाग गए। इस गांव में चोरी की घटनाओं के बाद लोग दहशत में हैं। पीड़ितों की ओर तहरीर दी गई है। राया में बलदेव मार्ग पर वेल्डिंग की दुकान में नकब लगाकर हजारों का माल साफ कर दिया।
Leave a Reply