
यूनिक समय, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना एक्शन में है।आतंकियों की तलाश में जम्मू-कश्मीर के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। इस सर्च ऑपरेशन के बीच आज सोमवार (5 मई) को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली।
सुरक्षाबलों को जम्मू-कश्मीर के पुंछ के मरहोट गांव में आतंकी ठिकाना मिला है। जवानों ने ठिकाने से 5 आईईडी, वायरलेस सेट और कुछ कपड़े भी बरामद किए हैं। सुरक्षाबलों का कहना है कि यह आतंकियों के छिपने का ठिकाना है।
विस्फोटक सामान बरामद होने के बाद श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू की कोट बिलावल जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सूत्रों के मुताबिक जेलों में आतंकी हमला हो सकता है। इन जेलों में कई हाई प्रोफाइल आतंकी और ओजीडब्ल्यू कैद हैं। खुफिया अलर्ट के बाद यह कदम उठाया गया है।
एनआईए ने जम्मू की कोट बिलावल जेल में लश्कर के ओवर ग्राउंड वर्कर निसार अहमद और मुश्ताक हुसैन से पूछताछ की। दोनों पहलगाम हमले में संदिग्ध हैं। दोनों को 2023 में डांगरी में हुए आतंकी हमले में भी गिरफ्तार किया गया था। संदेह है कि दोनों ओवर ग्राउंड वर्करों ने पहलगाम हमले में भी आतंकवादियों की मदद की थी।
Leave a Reply